
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर उनको उत्तराखंड के मुन्श्यारी में तैयार शॉल भेंट करने के साथ ही नए क़ानूनों पर राज्य में हुए कार्यों की Progress Report दी। उन्होंने शाह की सदारत में हुई 3 नए आपराधिक क़ानूनों पर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि इन क़ानूनों से लोगों को जल्द और पारदर्शी इंसाफ मिलेगा।
उन्होंने Vibrant Village के अंतर्गत संचालित कार्यों व शीतकालीन यात्रा के संबंध में भी HM को रिपोर्ट दी। सहकारिता क्षेत्र के सशक्तिकरण एवं सहकारी संस्थाओं और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा भी की। गृह मंत्री से राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन मंथन हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कानूनों से देश में ठोस बदलाव आना तय है। PM नरेंद्र मोदी की सदारत में देश को इनसे नई दिशा भी मिल सकेगी। उत्तराखंड इन क़ानूनों को लागू करने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने Hardware,Training,HR,Medico Legal-Science and Technology के बाबत उत्तराखंड में हो रहे कार्यों की भी रिपोर्ट दी।
उन्होंने कहा कि नए कानून संसाधनों-समय-Men power के क्षेत्र में बचत करेगा। समय से लोगों को इंसाफ मिल सकेगा। PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi की अगुवाई में Double Engine सरकार लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी शिद्दत से उठा रही है।