म्यांमार में फंसे उत्तराखंडी:फिर Phantom के Role में उतरे CM पुष्कर:सुरक्षित वापसी कराने में जुटे:विदेश मंत्री से कॉल पर जल्द कार्यवाही की गुजारिश
अफगानिस्तान में तालिबानों के कब्जे के बाद 250 को केंद्र की मदद से बचा के लाए थे

Chetan Gurung
ढाई साल पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने अफगानिस्तान में तालिबानों के कब्जे में फंसे उत्तराखंडियों को सुरक्षित वापिस लाने में Phantom वाली भूमिका निभाई थी.अब वह म्यांमार में फंसे उत्तराखंडियों की सुरक्षित वापसी के अभियान में जुट गए हैं.उन्होंने आज विदेश मंत्री S जयशंकर प्रसाद से फोन पर बात कर इस बाबत जल्द कार्यवाही करने की गुजारिश की.
मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने का अनुरोध करने के साथ ही उनको म्यांमार के हालात और वहां फंसे लोगों की दिक्कतों और खतरों की जानकारी दी.म्यांमार के कॉल सेंटरों में उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर रखा गया है.
उनको जबरन कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने से पीड़ितों के परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है। CM पुष्कर ने म्यांमार में फंसे लोगों के रिश्तेदारों और परिवारवालों को आश्वस्त किया कि उनके प्रिय परिजन जल्दी भी भारत सरकार की मदद से उनके पास होंगे.
अफगानिस्तान में जब तालिबान ने अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद कब्ज़ा कर लिया था तो उत्तराखंड के 250 के करीब लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी मिलने पर PSD ने फ़ौरन PM नरेंद्र मोदी और NSA अजीत डोभाल से संपर्क कर सभी को सुरक्षित निकाल लाने में कामयाबी पाई थी.इस बार कुछ अलग लेकिन चिंताग्रस्त हालात में उनको फिर बचाव की भूमिका में आना पड़ा है.