अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

TCS ने Graphic Era Hill के 193 Students को Job पर लिया:विवि समूह से 286 का Placement

www.chetangurung.in

दिग्गज और प्रमुख कम्पनियों में शुमार TCS ने Graphic Era Hill University के 193 Students को अपने यहाँ Job के लिए चुन लिया.कम्पनी ने विवि समूह से BTech के 286 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट के लिए चयन किया।

अब तक चालू वर्ष-2024 बैच के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं का Placement देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में हो चुका है। इस सत्र में BTech वालों  को 54.03 लाख रुपये तक के पैकेज के ऑफर मिले हैं। TCS ने लिखित परीक्षा और इन्टरव्यू के कई दौर के बाद ग्राफिक एरा से Placement किए.

GEHU के students को नौ लाख रुपये तक के पैकेज की पेशकश मिली है। इनमें से 166 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस,  22 भीमताल कैम्पस के और पांच हल्द्वानी परिसर के हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 93 को कम्पनी ने job की पेशकश की है.

विवि समूह के Placement In-charge डॉ राजेश पोखरियाल ने बताया कि वर्ष 2024 बैच की बीटेक studentरिद्धि शिवहरे को 54.03 लाख रुपये का पैकेज मिल चुका है। इस साल 53 से अधिक को 20 से 54.03 लाख रुपये तक के पैकेज मिले हैं। ढाई सौ से अधिक को 19.50 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुना गया है।

ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट करने वाली कम्पनियों में गूगल, डीई शॉ, वॉल्वो, एडोबी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेपाल, इंट्यूट, वॉलमार्ट, मीशू, जसपे, जेडस्केलर समेत देश-विदेश की 250 से अधिक कम्पनियां शामिल हैं। प्लेसमेंट के लिए कम्पनियों के आने का सिलसिला अभी चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button