
Chetan Gurung
National Games High Power Committee की बैठक में तय किया गया कि खेलों से पहले ही स्टेडियम और Indoor Hall तक जाने वाली सड़कों को बेहतर और उनके Network को सुदृढ़ किया जाएगा.इसके लिए PWD के Chief Engineer को नोडल अफसर तैनात करने के निर्देश हुए.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) की बैठक में हल्द्वानी, रूद्रपुर, हरिद्वार, टिहरी व पिथौरागढ़ में आयोजन स्थलों, स्टेडियम व खेल परिसरों के आसपास की सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर खूब मंथन हुआ.इसके लिए PWD के Chief Engineer को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का फैसला हुआ.
मुख्य सचिव ने नेशनल गेम्स में खेलने के लिए चुने हुए उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन को हरी झंडी दी.इसके साथ ही गुजरात और केरल के मॉडल का अध्ययन करने, आयोजन के दौरान सुरक्षा व कानून-व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के लिए भी नोडल अधिकारी नामित करने पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने रायपुर Sports College परिसर स्थित बंद बड़े ICE रिंक, International क्रिकेट स्टेडियम, टेनिस कोर्ट व घुड़सवारी के मैदानों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास व मरम्मत कार्यों पर भी जरूरी निर्देश दिए.खेल विभाग की सहायता के लिए Sports Project Management Unit स्थापित करने और Games Management System संचालित करने के लिए एकीकृत Sports Portal और App Design-Develop करने का फैसला भी हुआ.
बैठक में DGP अभिनव कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगौली और खेल निदेशक जितेन्द्र सोनकर मौजूद थे.National Games के लिए State Level Camps सभी खेलों के लगाने और उनका खर्च उठाने का जिम्मा सरकार ने उठाया है.उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ और सभी खेलों के संघ के समन्वय से Camps लगाए जाएंगे.Experts और दिग्गज Coach इन Camps में प्रशिक्षण देने और टीम चयन की जिम्मेदारी निभाएंगे.