
लक्ष्य सेन की आज Paris Olympics में एक और जीत के साथ ही बैडमिन्टन स्पर्द्धा के Quarter Final में जोरदार प्रवेश पर उनके विवि Graphic Era में जश्न का आलम रहा.भारत के ही HS प्रणय को जैसे ही उन्होंने सीधे 2 गेमों में हराया,उनके विवि के सहपाठी झूम उठे.
ग्राफिक एरा के MBA के छात्र और दुनिया के दिग्गज शटलर में शुमार अल्मोड़ा के लक्ष्य ने Pre-Quarter final में गजब का खेल दिखाया.उन्होंने अपने ही देशवासी प्रणय को अपने अचूक और सधे हुए स्ट्रोक्स से एक बार भी वापसी का मौका नहीं दिया.
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के BTech ऑडिटोरियम में विशाल स्क्रीन लगाकर ओलंपिक के मैच का सीधा प्रसारण देखा गया। छात्र-छात्राएं शुरू से ही लक्ष्य की जीत की उम्मीद लगाकर मैच देख रहे थे। उनको जीत का तोहफा भी मिला.मैच के दौरान उत्साहित छात्र-छात्राओं ने सेन के जीते हर अंक के लिए खूब तालियां बजाई।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह, पदाधिकारियों व शिक्षकों ने भी मैच का सीधा प्रसारण देखा। लक्ष्य जिस फार्म में है और मैच दर मैच फतह अर्जित कर रहे हैं, उनके Gold जीतने की सम्भावना भी उसी अंदाज में बढ़ती जा रही है.