उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर का कामकाज बेमिसाल!BJP प्रदेश विस्तारित कार्यसमिति की मुहर:PM बनने पर मोदी का आभार प्रस्ताव पास:विकसित उत्तराखंड-विकसित भारत के निर्माण की शपथ

केदारनाथ Assembly By-Election-Local Bodies-पंचायत चुनाव फतह करने के लिए सब कुछ झोंकने का संकल्प:PSD ने कहा,`9 नवम्बर से पहले UCC का फायदा मिलना शुरू होगा'

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी के 3 साल का कामकाज बेमिसाल रहा.इससे जुड़े प्रस्ताव पर आज BJP प्रदेश विस्तारित कार्यसमिति ने देहरादून में मुहर लगा दी.PM की कुर्सी तीसरी बार संभालने के लिए नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव भी पास किया गया।निर्वाचित लोकसभा सांसदों एवं चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले Booths का सम्मान भी किया गया.कठुआ के शहीद सैनिकों एवं अपने दिवंगत विधायक शैलारानी को श्रद्धांजलि दी गई। केदारनाथ Assembly By-Election और निकाय-पंचायत चुनाव जीतने के लिए सब कुछ झोंकने का संकल्प भी पास किया गया.

दो सत्रों में आयोजित बैठक की शुरुआत CM के हाथों राज्य के विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई.मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्कर सरकार के 3 साल पूरे होने पर आभार प्रस्ताव पेश किया. सभी ने तालियों की गडगडाहट से इसको मंजूरी दी.अनुमोदन पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं तीरथ सिंह रावत ने किया.राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लोकसभा चुनावों पर समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने ऐलान किया कि हमारी सरकार ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व UCC  को लागू करने का लक्ष्य तय किया है। शीघ्र इसका लाभ अवाम को मिलना शुरू हो जाएगा । विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एक बड़ा तबका लगातार भ्रम, झूठ, अफवाह फैलाने साजिश में लगा रहता है। यात्रा के पंजीकरण-यात्रा मार्ग को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश-जातिवाद-क्षेत्रवाद-नस्लवाद को संरक्षण देने-धार्मिक स्थलों एवं परंपराओं पर झूठा विवाद खड़ा करने के कुत्सित प्रयास में लगे रहते हैं। शेर की खाल में छिपे ऐसे तमाम लोगों के ईरादों को असफल बनाना है।

उन्होंने कहा कि सभी ने मिल के साल-2047 तक विकसित भारत के साथ इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना है। PM मोदी के दिए इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्यसमिति से हम सबको नई ऊर्जा, उत्साह, उमंग, विचार और योजनाओं के साथ अपने क्षेत्रों में जाना है। नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिलने पर ख़ुशी प्रकट करते हुए इस उपलब्धि के लिए  जन-जन के सहयोग और विकल्परहित संकल्प के प्रयासों को श्रेय दिया। उन्होंने लगातार तीसरी बार मोदी के PM बनने को उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम बताया।

मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर झूठ और प्रपंच का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए जम के प्रहार करते हुए कटाक्ष किया कि यह पहला चुनाव है जब जीतने और हारने वाले एक साथ खुश हैं.प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पुष्कर की सराहना और तारीफ में कहा कि बतौर CM उन्होंने 3 सालों में अनेकों ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए। आपदा प्रबंधन-कानून व व्यवस्था-विकास कार्यों की शुरुआत और सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत में वह सदा ही सबसे आगे रहे हैं.हर मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने सामने रहकर नेतृत्व किया. इसका लोगों में अच्छा संदेश गया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राजनैतिक प्रस्ताव एवं सांगठनिक कार्यक्रमों पर जो भी चर्चा होगी वह पार्टी की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा और दिशा निर्धारित करेगी.उन्होंने राज्य में लगातार पांचों सीट जीतने की `तिकड़ी’ लगाने में मुख्यमंत्री पुष्कर की मेहनत और कार्यकर्ताओं के समर्पण को श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरे 3 सालों में बेमिसाल नतीजे दिए हैं.उसके कई फैसले केंद्र और दूसरे राज्यों के लिए नजीर बने हैं.उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में मंगलोर और बद्रीनाथ के नतीजे माकूल न होने के बावजूद माना कि कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और कर्मठता से प्रयास किए। मंगलोर विधानसभा में BJP ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीट पर BJP अक्सर तीसरे और जमानत बचाने के लिए लड़ती थी.चंद दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में भी BJP वहां बड़े अंतर से पीछे रही थी।

बैठक में संकल्प लिया गया कि Local Bodies और पंचायत चुनाव के साथ ही केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए सब कुछ झोंक दिया जाएगा.कार्यसमिति में प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह,प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सर्कार में मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा,रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,पार्टी विधायक, दायित्वधारी मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button