उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

पहले Paris ओलिम्पिक programme रद्द:फिर अनंत अम्बानी शादी से रहे दूर! पहाड़ों में आफत की बारिश-खराब मौसम:CM पुष्कर का हालात को काबू करने पर अधिक Focus

ChetanGurung

उत्तराखंड में मौसम और भारी बारिश-Land Slides की आशंकाओं को देख CM पुष्कर सिंह धामी लगातार System को कसे हुए हैं.वह खुद बारीकी से हालात पर नजर जमाए हुए हैं.उन्होंने इसके चलते दो अहम programmes छोड़ दिए Paris ओलिंपिक में उत्तराखंड सरकार के दल को उनकी अगुवाई में जाना था था.इसको रद्द कर दिया गया.फिर दुनिया भर में सुर्खियाँ लूट रहे अनंत अम्बानी की शादी में मुंबई जाना था.उस शादी से भी खुद दूर रहे.इसके बजाए उन्होंने मौसम से बिगड़ते हालात को दुरुस्त करने में वक्त देना बेहतर समझा.इस बीच बद्रीनाथ और मंगलौर Assembly By-Elections हुए और नतीजे आ गए.BJP को सीटों का फायदा नहीं हुआ लेकिन मंगलौर के नतीजे से खुद Congress भी BJP से कांटे की टक्कर मिलने से हैरान है.बद्रीनाथ सीट को BJP ने राजेन्द्र भंडारी को कमजोर प्रत्याशी मान के पहले ही हारा ही मान लिया था.

CM Pushkar Singh Dhami

————————–

उत्तराखंड में इसी साल National Games (नवम्बर के दूसरे पखवाड़े) होने हैं.इसके लिए अंदाज लेने CM पुष्कर के साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य-विशेष प्रमुख सचिव (खेल-युवा कल्याण) अमित सिन्हा-Director (खेल-युवा कल्याण) और कुछ विभागीय अधिकारी पेरिस ओलिम्पिक जा रहे थे.ये बात दीगर है कि उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ से कोई अहम ओहदेदार दल में शामिल नहीं था.होटल और हवाई जहाज के टिकट भी Book कर लिए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में Monsoon के आते ही रौद्र रूप अपनाते हुए काल बन जाने के हालात को देखते हुए CM ने पेरिस के दौरे को रद्द कर हालात को बेहतर करने और लोगों को तत्काल राहत देने को तरजीह देने का फैसला किया.इसकी उम्मीद कम ही है कि बाद में मानसून और मौसम का मिजाज बेहतर हो भी जाता है तो मुख्यमंत्री-खेल मंत्री-अफसरान फिर पेरिस जाने का Plan बनाएंगे.ओलिम्पिक इसी महीने शुरू है और बारिश तथा आफत का दौर अभी शुरू ही हुआ है.

मौसम और लोगों को किसी किस्म की दिक्कत न हो, इस पर पुष्कर बेहद गंभीर हैं.इसके लिए उन्होंने अनंत अम्बानी के न्यौते के बावजूद मुंबई में उसकी ऐतिहासिक किस्म की और दुनिया की सबसे लम्बी-चर्चित-सबसे महँगी शादी से दूरी बना ली.शादी में जाने के बजाए वह सचिवालय में आला अफसरों संग समीक्षा बैठकें कर हालात को काबू में रखने की कोशिशों में व्यस्त हैं.उन्होंने पत्नी गीता और बच्चों को भेज के शादी के न्यौते का सम्मान पूरा करने की औपचारिकता निभाई.ख़ास पहलू ये है कि अनंत की शादी में PM नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए थे.

इस बीच बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी निकल आए.एक भी सीट न जीत पाने के बावजूद BJP Leadership बेचैन होने के बजाए संतुष्ट है.इसकी वजह मंगलौर में मामूली अंतर से हारना और जीत के करीब तक पहुँच जाना है.इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की बहुतायत होने से BJP के लिए कभी भी यहाँ कोई उम्मीद नहीं रही थी.यहाँ BSP-Congress का असर ही है.ये पहला मौका है जब BSP को पीछे पटक के BJP हैरतनाक ढंग से आगे बढ़ आई.

Congress के भी माथे पर एक मौके पर मतगणना के दौरान पसीने चू गए थे.CM पुष्कर ने मंगलौर के लिए न सिर्फ जान लगाईं थी बल्कि तगड़ी रणनीति तैयार की थी.Local MP और पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी खूब मेहनत इस सीट पर की.बद्रीनाथ सीट पर पिछली बार कांग्रेस जीती थी.तब विजयी रहे राजेन्द्र भंडारी ने अप्रत्याशित ढंग से गुपचुप BJP का दामन लोकसभा चुनाव के दौरान थाम के अपनी पुरानी और नई पार्टी के दिग्गजों को हैरान कर दिया था.

भंडारी का BJP में ऊपर से ले के नीचे के कार्यकर्ताओं तक में दिली इस्तकबाल नहीं हुआ.समझा जाता है कि उनको BJP के एक खास धड़े ने Entry कराई थी.इसमें CM और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की भी सहमति शायद नहीं ली गई थी.राजेन्द्र को बद्रीनाथ सीट पर फिर उतारने का फैसला भी पहले से गलत माना जा रहा था.नतीजों ने इसको साबित कर दिया.BJP कार्यकर्ताओं ने By-Election में काम ही नहीं किया.भट्ट ने साफ़ कहा भी कि हार की समीक्षा की जाएगी और परोक्ष तौर पर ईशारा भी किया कि शायद प्रत्याशी चयन में गड़बड़ हो गई.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button