उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

HIV Positive को पुष्कर सरकार से राहत!करीबी अस्पताल में ही मिलेगी दवा:नहीं जाना पड़ेगा हल्द्वानी-देहरादून:पुष्कर सरकार ने अल्मोड़ा, टनकपुर, श्रीनगर-कर्णप्रयाग में ART Centre खोले

स्वास्थ्य-चिकित्सा सचिव डॉ RR को दौरे में मरीजों ने बयां की थी दूर जाने की परेशानी

Chetan Gurung

दूर और पहाड़ों में रहने वाले HIV Positive मरीजों को दवा लेने के लिए हल्द्वानी और देहरादून नहीं जाना पड़ेगा.उनके घर के करीब ही दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। स्वास्थ्य सचिव डा. R राजेश कुमार ने कहा,`CM पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर अल्मोड़ा, टनकपुर, श्रीनगर और कर्णप्रयाग में एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर खुलने जा रहे हैं। इसके बाद इन अस्पतालों में ART Centre स्थापित होंगे.’

CM पुष्कर सिंह धामी

——————

डॉ धन सिंह रावत (Health Minister)

स्वास्थ्य सचिव ने कुछ दिन पहले उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया था। यहां उनको मालूम हुआ था कि इस इलाके के 50-60 HIV पॉजीटिव मरीजों को दवाओं के लिए ART केंद्र हल्द्वानी जाना पड़ता है। सचिव ने अब आदेश कर दिया है कि ART स्थानीय अस्पताल से लिंक किए जाएं। सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पुष्कर सरकार ने मरीजों के Feed Back के बाद उनकी परेशानियों को दूर करते हुए उनको नजदीक ही ईलाज-दवाइयों की सुविधा देने का फैसला कर उस पर अमल शुरू कर दिया है.

डॉ R राजेश कुमार (Secretary-Health)

—————–

सचिव डा. आर राजेश ने हिदायत दी थी कि कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर एवं उप जिला चिकित्सालय, कर्णप्रयाग में एआरटी केन्द्र की स्थापना कर सक्रिय कर दिया जाए। इस पर अमल हो गया है. राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में लगभग 200 व्यक्ति एवं उप जिला चिकित्सालय, कर्णप्रयाग (चमोली) में लगभग 150 व्यक्ति एआरटी आंरम्भ होने से लाभान्वित होंगे।

ART केन्द्रों में HIV पॉजिटिव को मुफ्त दवाईयां, नियमित जांच की सुविधा, परामर्श एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। चमोली और पौड़ी के लगभग 350 व्यक्तियों को दवा लेने के लिए देहरादून आना जाना पड़ता था. अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज एआरटी केन्द्र में लगभग 300 को एआरटी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उनको सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में जाना पड़ता था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button