कठुआ के शहीद योद्धाओं को सलाम!!जिन्दा रहने के मौसम बहुत है मगर,जान देने की रुत रोज आती नहीं: CM पुष्कर-मंत्रियों-MP-MLAs का सैल्यूट-श्रद्धांजलि:बोले मुख्यमंत्री,`सरकार हर पल शहीदों के परिवारों के साथ’
जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अंतिम विदाई पर कई पलकें भीग उठीं-ग़मगीन हुए लोग

Chetan Gurung
जम्मू के कठुआ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के Ambush में शहीद 22 गढ़वाल रेजीमेंट के 5 योद्धाओं के पार्थिव शरीर आज हेलिकॉप्टर से देहरादून के जौलीग्रांट हेलिकॉप्टर में तिरंगे में सजा के लाया गया.उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी के साथ ही मंत्रियों-सांसदों-विधायकों और अन्य ने शहीदों के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाएं और सलामी देने के साथ ही ग़मगीन आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान तमाम आँखें और पलकें दुःख-शोक से भीग उठीं.
मातमी माहौल में उत्तराखंड निवासी वीर सपूतों की शहादत को न भूलने वाला करार देते हुए भावुक दिख रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को उनकी कायर करतूतों पर भारतीय फ़ौज और केंद्र सरकार कठोर सजा देगी.यह सभी के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है.हमने देश की रक्षा कर रहे भाई और बेटों को खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य-वीरतापूर्ण परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि वीर जवानों नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत-सिपाही अनुज नेगी-कमल सिंह-नायक विनोद सिंह-आदर्श नेगी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकवादियों को पनाह-मदद देने वालों को भी सख्त नतीजे भुगतने होंगे। सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के योद्धाओं ने सदैव माँ भारती की सेवा में बहादुरी का प्रदर्शन करने और प्राणों की आहुति देकर राष्ट्रधर्म का निर्वहन करने में कभी हिचक नहीं दिखाई है। शहीद जवानों का नाम भारत हमेशा याद रखेगा। संपूर्ण राज्य-देश को अपने शहीद वीर बेटों व भाइयों पर गर्व हैं।
श्रद्धांजलि के मौके पर सांसद त्रिवेंद्र रावत, मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक बृजभूषण गैरोला, DGP अभिनव कुमार, सचिव दीपेंद्र चौधरी, DM सोनिका, मेजर जनरल आर. प्रेम राज, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, कर्नल साकेत उनियाल भी मौजूद रहे।