
देश के लिए कठुआ (जम्मू) में आतंकवादियों के लगाए गए Ambush में कुर्बानी देने वाले जांबाज योद्धाओं के आश्रितों को उच्च शिक्षा देने के लिए शीर्ष विवि Graphic Era फिर सामने आया.विवि समूह के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ये जिम्मेदारी उठा के वह और उनका समूह खुद को सम्मानित महसूस करेगा.
डॉ घनशाला ने कहा कि GEU देश को स्तब्ध करने वाले आतंकवादियों की तरफ से कठुआ में घात लगा के किए गए हमले में शहीद पांचों जांबाज फौजियों के आश्रितों की उच्च शिक्षा ख़त्म होने तक की जिम्मेदारी संभालेगा. विवि और डॉ घनशाला पहले भी शहीदों के आश्रितों की फौरी नगद मदद-मुफ्त शिक्षा देने-देश के लिए विश्व और ओलिम्पिक खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और दैवीय आपदा के मारों को हर किस्म की मदद में सबसे आगे रहे हैं.
डॉ कमल घनशाला (Chairman-GEGI)
————-
Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ. कमल घनशाला ने आतंकी हमले की कठोर भर्त्सना करते हुए कहा कि देश के जांबाजों के सामने देश के दुश्मनों को सदा ही मुंह की खानी पड़ेगी. इन रणबाकुरों के आश्रित (भाई-बहन भी) ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डॉ. घनशाला ने कहा कि पूरा देश राइफलमैन अनुज नेगी, आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आनंद सिंह, नायक विनोद सिंह और हवलदार कमल सिंह के साथ खड़ा है। इन शहीदों के आश्रितों का जीवन संवार कर हम उनके कुछ सपनों को पूरा कर सकते हैं। ग्राफिक एरा जंगलों की आग बुझाते शहीद हुए वनकर्मियों, बालासोर रेल हादसे में पीड़ित परिवारों, जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के आश्रितों और बच्चो को भी निशुल्क शिक्षा देने की पहल कर चुका है। काफी प्रभावित परिवारों के बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं।