उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

UCC पर CM पुष्कर का दिल्ली में सम्मान:बोले PSD,`उत्तराखण्ड की जनता के आशीर्वाद से मुमकिन:माताओं-बहनों को समान अधिकार देगा’

बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास किया

Chetan Gurung

उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता विधेयक विधान सभा से पारित होने पर CM पुष्कर सिंह धामी का आज नई दिल्ली में म्येरू पहाड़ फाउंडेशन ने सम्मानित किया.विधेयक की मंजूरी को पुष्कर ने अवाम के आशीर्वाद का नतीजा करार दिया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि UCC सरकार और BJP के संकल्प का हिस्सा था। देवभूमि की सवा करोड़ जनता से किए वादे को उत्तराखंड सरकार ने पूरा किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं-बहनों और बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने में UCC अहम भूमिका निभाएगा. हमने आधी आबादी को सच्चे अर्थों में बराबरी का दर्जा दिया.UCC में लिव इन संबंधों पर उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और 18 वर्ष या उससे अधिक की महिला तभी लिव इन रिलेशनशिप में रह सकेंगे, जब वो पहले से विवाहित या किसी अन्य के साथ लिव इन रिलेशनशिप में न हों.

PSD ने कहा कि उनका साथ रहना कानूनन प्रतिबंधित संबंधों की श्रेणी में नहीं आना चाहिए। लिव-इन में रहने वाले प्रत्येक को पंजीकरण कराना होगा. भविष्य में हो सकने वाले किसी भी प्रकार के विवाद या अपराध को रोकने के लिए इसका प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून के चलते हर रोज अलग-अलग विभागों में योग्य युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें रोजगार देने का कार्य सरकार कर रही है। अब तक 15 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शिता के साथ सरकार नौकरी दी गई है।

CM पुष्कर ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुराड़ी, हिरंकी में केदारनाथ मंदिर (दिल्ली) का भूमि-पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बुराड़ी के पौराणिक ग्रंथों में जिक्र मिलता है। इस क्षेत्र का सम्बन्ध महाभारत काल से भी है। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी भी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button