Paris ओलिम्पिक के लिए चुने गए परमजीत बिष्ट-अंकिता ध्यानी को Graphic Era विवि का तोहफा:Admission संग Cash Award का ऐलान:विवि का Student सूरज पंवार भी ओलिम्पिक टीम में:CM पुष्कर ने अंकिता को दी बधाई-शुभकामना
खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में फिर मारी बाजी:बैडमिन्टन सितारा लक्ष्य सेन-हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया भी विवि की Student:विवि समूह प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने कहा,`देश का नाम रोशन करने वाले हर शख्स का साथ देंगे’

ChetanGurung
Paris ओलिम्पिक में देश का नाम रोशन करने का दृढ़ निश्चय ले के जा रहे एथलीट परमजीत बिष्ट और अंकिता ध्यानी को भी देश की नामचीन Graphic Era विवि ने अपने यहाँ प्रवेश देने के साथ ही नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.इस विवि में पहले से पढ़ रहे एक और ओलिम्पियन सूरज पंवार के साथ ही परमजीत-अंकिता ने GE विवि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे उनका हौसला पेरिस में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बढ़ेगा.विवि समूह के प्रमुख डा कमल घनशाला ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वालों के साथ वह और समूह मजबूती से खड़ा है.उनकी हर किस्म की मदद में वह कभी पीछे नहीं रहेगा.CM पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के भारतीय टीम में चयन पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार की खेल प्रोत्साहन योजनाएं भविष्य में और बड़े और अहम उपलब्धियों की पटकथा लिखेंगी.
CM Pushkar Singh Dhami
——————
परमजीत बिष्ट
ओलिम्पियन मनीष रावत के साथ सूरज पंवार
अंकिता ध्यानी
—————
Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
——————
परमजीत और सूरज के बाद आज अंकिता के भी भारतीय टीम में चुने जाने का ऐलान हुआ.वह 5000 मीटर की दौड़ में पेरिस के ट्रैक पर दिखाई देगी.तीनों ही अब Graphic Era के Students हैं.किसी भी अन्य विवि को ये सम्मान हासिल नहीं है कि इतनी अधिक तादाद में उसके पास ओलिम्पियन हों.लक्ष्य और वंदना भी ओलिम्पियन हैं.लक्ष्य भी पेरिस जाने वाली टीम में है.चमोली के परमजीत और पौड़ी की अंकिता ने कहा कि ग्राफ़िक एरा और उसके Chairman डॉ कमल कमल घनशाला की तरफ से उनको डॉ सुभाष गुप्ता (HoD) का फोन आया और उनको विवि में तत्काल प्रवेश देने के साथ ही नकद पुरस्कार के लिए बैंक अकाउंट नंबर भी ले लिए.
अंकिता ने कहा कि ये वाकई ओलिम्पिक से पहले उनका हौसला और निश्चय और मजबूत कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देगा.अंकिता रेलवे में है लेकिन वह उत्तराखंड से खेलती है.वह यहीं नौकरी भी करना चाहती है.परमजीत नेवी में है लेकिन वह भी उत्तराखंड सरकार में सेवा करना चाहता है.वह यहीं से खेलता है.सूरज भी उत्तराखंड से ही खेलता है.वह हाल ही में Out of Turn क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नियुक्त हुआ है.सूरज-परमजीत और अंकिता के बाबत ओलिम्पियन सुरेन्द्र भंडारी और मनीष रावत ने कहा कि तीनों बहुत मेहनती और लगन-धुन के पक्के हैं.वे निश्चित रूप से पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
मनीष ने कहा,`सूरज लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.फॉर्म में है’.Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला को आपदा प्रभावितों-कोरोना में मारे गए लोगों के आश्रितों और बच्चों की मदद-खिलाड़ियों को नकद अवार्ड और अपने विवि में मुफ्त प्रवेश की सुविधा देने के लिए जाना जाता है.CM पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह ओलिम्पिक शानदार प्रदर्शन कर देवभूमि और देश का नाम रोशन करेगी.उत्तराखंड ओलिम्पिक संघ के महासचिव डॉ DK सिंह-CEO चेतन गुरुंग ने भी अंकिता को बधाई और शुभकामनाएं दीं,