उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Phantom CM पुष्कर के 18 घंटे!आपदा पर सीधी नजर-चुनावी जनसभा-मंदिर दर्शन-कार्यकर्ता की दहलीज पहुंचे-योजनाओं का शिलान्यास:बद्रीनाथ में कहा,`भंडारी के जीतते ही लग जाएगा विकास का Triple Engine’

आयुक्त-DMs को भारी बारिश-आपदा के मद्देनजर 24 घंटे High Alert मोड पर रहने की हिदायत

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर Phantom Style में आ गए हैं.उन्होंने आज आपदा और बारिश के मद्देनजर हालात का खुद जायजा लिया.बद्रीनाथ विधानसभा By-Election में BJP प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि उनके जीतते ही क्षेत्र में विकास का Triple Engine लग जाएगा.पौड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा कर अफसरों को कसे.विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.BJP कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठे और उनसे सरकार के कार्यों-योजनाओं पर Feed Back लिया.लोकसभा चुनाव के दौरान वह इसी किस्म की भूमिका में छाए रहे थे.

बद्रीनाथ विधानसभा में राजेन्द्र भंडारी के साथ प्रचार के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी

——————

मुख्यमंत्री ने पोखरी-बैरान्गना (चमोली) में बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की जनसभा में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष MP महेंद्र भट्ट और राजेंद्र भंडारी साथ मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया.10 जुलाई को  मतदान है.उन्होंने कहा भाजपा देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने और कांग्रेस झूठ और फूट डालने की राजनीति कर रही है।  इस दौरान महेंद्र भट्ट, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,  प्रत्याशी भण्डारी भी मौजूद रहे।

PSD ने पौड़ी सर्किट हाउस में बैठक कर BJP कार्यकर्ताओं संग जन कल्याणकारी योजनाओं पर विमर्श किया.उनको सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने को कहा.133 करोड़ 14 लाख रुपये की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने के साथ अफसरों को नो पेंडेंसी के सिद्धांत पर कार्य करने के निर्देश दिए.पौड़ी के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए विभागों को हिदायत दी.प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में जाने की तैयारी करने  वालों के लिए हॉस्टल का निर्माण करने का ऐलान किया.

गोपेश्वर में श्रद्धालुओं संग CM पुष्कर

————–

 

 

उन्होंने अफसरों को ताकीद की कि कार्य मात्र औपचारिक ना हो.उसका ठोस नतीजा भी निकलना चाहिए.सभी सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं.मंत्री धन सिंह रावत, विधायक राजकुमार पोरी, दिलीप रावत, रेनू बिष्ट, आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पाण्डे, IG करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी आशीष चौहान भी बैठक में उपस्थित थे।

CM पुष्कर ने गोपेश्वर में सुबह की सैर के दौरान लोगों-छात्राओं से मुलाकात कर बातें भी की

———————————–

पुष्कर ने गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की.श्रद्धालुओं से भी मिले.उनका हाल-चाल पूछा तो वे बेहद खुश नजर आए.मुख्यमंत्री ने सुबह ही गोपेश्वर से VC के जरिये कुमायूं के आयुक्त दीपक रावत और चम्पावत-उधमसिंह नगर-पिथौरागढ़ के DMs संग समीक्षा बैठक कर अत्यधिक बारिश और उससे होने वाले नुक्सान से बचाव और राहत कार्यों पर मंथन किया.अफसरों को तालमेल कायम कर High Alert Mode पर कार्य करने की हिदायत दी.गोपेश्वर में वह सुबह के भ्रमण पर निकले तो लोगों से भी मिल के उनकी दुःख-तकलीफ-समस्या पूछी.BJP कार्यकर्ता चंद्रकला तिवारी के घर पर पहुंचे और परिवार से मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button