उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

बद्रीनाथ-मंगलौर विधानसभा By- Election!Congress-BSP के सामने CM पुष्कर-BJP के अश्वमेध यज्ञ के अश्व को रोकने की दुरूह चुनौती!चम्पावत रण फतह के बाद हर समर में फहरा है कमल के फूल का ध्वज:मुख्यमंत्री का बद्रीनाथ सीट पर प्रचंड प्रचार:कांग्रेस पर करारे हमले:कहा,`BJP का दामन थाम भंडारी ने विकास की डगर चुनी-कांग्रेस को पाप की सजा मिलेगी’

मंगलौर में आजमाया हथियार ले के उतरी Congress:BSP के पास जातीय समीकरण-सहानुभूति का हथियार

Chetan Gurung

हालिया लोकसभा चुनाव में कठिन हालात में भी BJP के लिए सभी 5 सीटें जीत दिखा के CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने कौशल और पराक्रम का ताजा नमूना पेश कर दिया है.कुछ महीने पहले बागेश्वर Assembly By-Election को भी मुश्किल हालातों के बावजूद फतह कर चुके CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने अश्वमेध यज्ञ के चमचमाते अश्व के रुख को अब By-Elections से गुजर रहे बद्रीनाथ-मंगलौर की विधानसभा की दिशा में मोड़ दिया है.इस अश्व को थामने का दम Congress-BSP दिखाती है या उसको अपने यहाँ से बेरोकटोक गुजरने देती है, इस पर बड़े-बड़े सियासी समीक्षकों के साथ ही BJP के भीतर भी कई सूबेदार नजरें जमाए हुए हैं.आज पुष्कर ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के हक़ में तूफानी और प्रचंड प्रचार अभियान छेड़ा.

उर्गम में बच्चों को पुचकारते-स्नेह करते मुख्यमंत्री पुष्कर

—————

पुष्कर ने खटीमा की जंग जयचंदों-विभीषणों-मेरे जाफरों के चलते गंवाई लेकिन उसके बाद उनका स्वर्ण और विजय युग जैसे चल पड़ा है.अपना By-Election चम्पावत से यादगार अंदाज में Record तोड़ वोटों के अंतर से जीता.लोकसभा चुनाव में देश के तमाम हिस्सों में BJP को दांतों से पसीने निकालने पड़े और अधिकांश राज्यों में उसको निराशा झेलनी पड़ी.उत्तराखंड में पुष्कर ने मोदी-शाह के साए तले बेहतरीन ढंग से चुनावी रणनीति की कमान संभाली.उन्होंने हर सीट बड़े अंतर से BJP-मोदी-शाह की नजर किया.

मंगलौर में BSP के सरबत करीम अंसारी विधायक रहते गुजर चले.बद्रीनाथ से विधायक रहे राजेन्द्र भंडारी की अंतरात्मा ने ऐसी पुकार दी कि वह अपनी पार्टी कांग्रेस छोड़ फिर कमल के फूल की छाँव में चले गए.बद्रीनाथ में 60 फ़ीसदी ठाकुर वोटर हैं और CM-प्रत्याशी के ठाकुर होने का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद BJP बांधे हुए है.दिलचस्प पहलू ये है कि भंडारी ने BJP के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा MP महेंद्र भट्ट को शिकस्त दे के कांग्रेस के खाते में आम चुनाव के दौरान बद्रीनाथ सीट डाली थी.

कांग्रेस ने यहाँ लखपत सिंह बुटोला को समर में झोंका है.BJP को अगर चुनौती दिखती है तो मंगलौर में.यहाँ सरबत के बेटे उबेदुर रहमान को उतार के BSP इस मुस्लिम बाहुल्य वाली सीट पर मुस्लिमों के वोटों और सहानुभूति लहर के बूते फिर हाथी के दौड़ने की उम्मीद बांधे हुए है.BJP ने यहाँ करतार सिंह भडाना को उतारा है.उन पर पैराशूट ले के उतरने का ठप्पा लगा हुआ है.कांग्रेस ने पुरानी बासमती काजी निजामुद्दीन पर ही फिर दांव खेलना पसंद किया.

CM पुष्कर सिंह धामी को देखने के लिए महिलाऐं घरों से निकल आईं

———————————–

मंगलौर में मुस्लिम वोटों को चुगने की लड़ाई BSP-Congress में अधिक रहेगी.उस सूरत में नफ़ा BJP को हो सकेगा.हिन्दू वोटरों का ध्रुवीकरण और पुष्कर नाम के आकर्षण का लाभ उठाने की उम्मीद BJP लिए बैठी है.लोकसभा चुनाव में 100/100 अंक लाने वाले PSD के बारे में कहा जाता है कि उनको चुनाव लड़ाना और जीतना काफी हद तक आ गया है.इस कला के वह उस्ताद हो गए हैं.अवाम की नब्ज को पकड़ना और उसको खुश-आश्वस्त करने का हुनर जान गए हैं.

बद्रीनाथ में BJP आश्वस्त है.मंगलौर को फतह करने में पुष्कर कामयाब होते हैं तो उनकी पार्टी को 2 Extra MLA मिलेंगे.खुद उनकी TRP अपनी पार्टी में और ऊपर चली जाएगी.ये तय है.PSD को लोकसभा चुनाव में आला कमान-मोदी-शाह से मिली अथाह तवज्जो और फिर उनके प्रचार वाली सीटों के नतीजों का प्रतिशत TRP में ऊपर ले आया है.उनको आज UP के CM योगी आदित्यनाथ के साथ देश भर में सबसे अधिक परिचित चेहरों में शुमार किया जाता है.

वह बद्रीनाथ-मंगलौर की जंग में कमर कस के उतरे हैं तो इसकी वजह ये भी है कि उनके अश्वमेध यज्ञ के अश्व को पकड़ लिए जाने और फिर चुनावी समर में उनको मात खाते देखने की लालसा वाले घर-परिवार में कम नहीं हैं.ये छिपा सत्य नहीं है कि BJP के भीतर महत्वाकांक्षियों की कमी कभी नहीं रही.पुष्कर अभी तक हर महत्वाकांक्षियों पर खुद के दम और मोदी-शाह के गहरे साए में महफूज और ताकतवर साबित होते रहे हैं.

ख़राब मौसम और बारिशों के दौर में भी मुख्यमंत्री ने रविवार को भंडारी के लिए पीपलकोटी-उर्गम-ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में जबरदस्त चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को रफ़्तार देने के लिए BJP प्रत्याशी को विधानसभा में भेजना होगा.कांग्रेस ने देवभूमि के साथ धोखे और पाप किए हैं। उसको हर पाप की सजा BJP को वोट की चोट से देना होगा। उनके साथ इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी भण्डारी, विधायक भोपाल राम टम्टा मौजूद रहे।

उर्गम (चमोली) जनसभा में CM पुष्कर ने कहा कि देवभूमि के लोगों ने कांग्रेस के झूठ की पोल खोलते हुए लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई.सनातन के प्रति घटिया मानसिकता रखने वाली कांग्रेस का सफाया बद्रीनाथ विधानसभा के लोग अवश्य करेंगे.उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के उत्तराखंड और बद्रीनाथ-चमोली में किए गए विकास कार्यों का प्रमुखता से जिक्र किया.तपोवन मुख्य बाजार (ज्योतिर्मठ- चमोली) की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहित से ज्यादा वर्ग विशेष की फ़िक्र की और उसका अत्यधिक ख्याल रखा.भाजपा उसके उलट सिर्फ विकास में यकीन करती है.

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button