
Graphic Era विवि के B-Com Teachers अपने Students को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां अधिक बेहतर ढंग से करा सकेंगे.उनको इसके मुताल्लिक तैयार करने के लिए अहम प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) देगा.विवि और इंस्टिट्यूट के मध्य आज नई दिल्ली के अशोक होटल में इसको ले के अहम करार किया गया। विवि में Microsoft के Experts MBA Students को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
MoU कॉमर्स व एकाउंटेंसी पर आयोजित ग्लोबल एजुकेशन समिट के दौरान किया गया। इसके मुताबिक विवि के बीकॉम के Teachers को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में ट्रेनिंग दी जाएगी। Professional Guidance देने के साथ पाठ्यक्रम को और ज्यादा बेहतर बनाने में Experts उनको सहयोग देंगे। इससे Teachers भी छात्र-छात्राओं को और बेहतर तरीके से पढ़ा के उनको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद दे सकेंगे|
चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी कर रहे बीकॉम (ऑनर्स) के छात्र-छात्राओं को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्राफिक एरा से PhD कर रहे पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को ICAI स्कॉलरशिप प्रदान करेगा.शोधकर्ताओं को अनुसंधान परियोजनाओं के लिए एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की सहायता देगा। इसमें कॉन्फ्रेंस व ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।
बीकॉम के प्रोफेसर इन प्रैक्टिस को किताबें अध्ययन सामग्री प्रदान करके शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जाएगा। कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह (ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी) की ओर से और बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के चेयरमैन डॉ. राजकुमार अडूकिया ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की तरफ से करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीकॉम विभाग की HoD डॉक्टर रूपा खन्ना मल्होत्रा भी शामिल रही.
——माइक्रोसॉफ्ट से Students को Training—–
ग्राफिक एरा विवि में माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ MBA Students को प्रशिक्षण दे रहे हैं.ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इसका प्रोग्राम चल रहा है.
7 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में बिजनेस एनालिटिक्स से MBA कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कहा कि पेशेवर दुनिया में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों से सीख कर अपना कौशल बढ़ाना चाहिए। डीन (एकेडमिक्स) प्रो. आर गौरी ने ट्रेनिंग प्रोग्राम को विकास के लिए बेहद जरूरी करार दिया.कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट ने किया