38वें National Games इसी साल नवम्बर में मुमकिन!तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार:CM पुष्कर ने High Power meeting में लिया जायजा:दी हिदायत,`सितम्बर तक पूरे करें इंतजाम-हर हफ्ते खेल मंत्री-हर पखवाड़े खुद CM करेंगे समीक्षा’
खेल सचिव ने ओलिम्पिक संघ के साथ State Olympic Games के आयोजन पर की मैराथन बैठक:Indoor Games इसी महीने शुरू होंगे

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज High Power Meeting में उत्तराखंड में होने वाले 38वें National Games की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सितम्बर तक इंतजाम पूरे करने और राज्य के कुछ नए पारंपरिक खेलों को भी शामिल करने और पहाड़ों में भी कुछ खेलों को आयोजित करने की हिदायत दी.बैठक में इस पर भी तकरीबन सहमति बनी कि इसी साल 15 नवम्बर के बाद कभी भी राष्ट्रीय खेलों को शुरू कर दिया जाए.खेल महकमे के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने भी उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के साथ तत्काल बैठक कर State Olympic Games को इसी महीने 22 जुलाई के आसपास शुरू करने पर सहमति बनाने में सफलता पाई.मुख्यमंत्री के निर्देश पर Monsoon को देखते हुए पहले Indoor Games को शुरू होंगे.
कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी साल (2024) में कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से अनुमति लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी करें. मुख्यमंत्री को बताया गया कि NG-2024 के लिए अधिकांश निर्माण कार्य और अवस्थापना सुविधाएँ तैयार हो गई हैं.CM ने कहा कि देश भर से आने वाले खिलाड़ी एवं खेल गतिविधियों से जुड़े लोग देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर्वतीय जिलों में भी हों.सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए। राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को भी राष्ट्रीय खेलों में मौका दिया जाए.
खेलों का आयोजन देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर के साथ ही टनकपुर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-टिहरी-पौड़ी में भी किए जाएँगे.CM ने कहा कि प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से CSR में वित्तीय मदद लें.तैयारियों के लिए खेल मंत्री प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें। स्वयं भी हर पखवाड़े या फिर समय- समय पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी कराए जाएंगे. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 दिन तक होंगे.खेलों का उद्घाटन समारोह देहरादून में और समापन हल्द्वानी में होगा। राष्ट्रीय खेलों के बेहतर संचालन के लिए विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों को ले के समिति का गठन किया जाएगा.
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, एचसी सेमवाल, खेल निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे। विशेष खेल सचिव और निदेशक ने उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के साथ पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य की सभी खेलों की टीम चुनने के लिए State Olympic Games के आयोजन की तैयारियों पर CM की बैठक के बाद समीक्षा की.
CM इसी महीने इन खेलों का उद्घाटन करेंगे.उद्घाटन की तारीख 22 से 24 जुलाई के मध्य संभावित है.पहले Indoor Games होंगे.मानसून के कमजोर पड़ने के बाद Outdoor Games आयोजित होंगे.इन खेलों के आयोजन के साथ ही तत्काल प्रतिभावान और पदक जीतने के संभावितों के Camp लगाए जाएंगे.Top पेशेवर प्रशिक्षकों की सेवाएं इन Camps के लिए ली जाएंगी.
Indoor Games के लिए खेलों के कलस्टर बनाए गए हैं.कलस्टर के मुताबिक ही आयोजन होंगे.बैठक में UOA के अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी-महासचिव डॉ DK सिंह और CEO चेतन गुरुंग के साथ ही प्रभारी अपर निदेशक अजय अग्रवाल-प्रभारी संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह-नीरज गुप्ता-संजीव पौरी-राजेश ममगाईं-जयराज मौजूद थे.