
Chetan Gurung
समान नागरिक संहिता (UCC) सबसे पहले उत्तराखंड में लागू किए जाने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी को आज मुंबई में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी Award से सम्मानित किया गया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ मुखर्जी के सपने को आज देश PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई में साकार होते देख रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर को रविवार को दादर (पश्चिमी मुंबई) में डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सम्मान समारोह’ में अलंकृत किया गया। पुष्कर ने कहा कि श्रेष्ठ विचारक डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता, अखंडता को समर्पित किया। भारतीय जन संघ का बीज बोया. वह BJP के तौर पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने सदा समानता, एकता, न्याय का समर्थन किया.देश को एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का मंत्र दिया। उनके सपनों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा होते सभी देशवासी देख रहे हैं। देश में समान नागरिक अधिकार पर कार्य हो रहा है.देश की आज़ादी के बाद अब जाकर कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने भी समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कर राष्ट्रपति की मंजूरी ले ली है। देश में UCC लागु करने वाला उत्तराखंड सबसे पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सभी के विचारों को एकत्र कर समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को तैयार किया गया। ये कानून किसी से पक्षपात करने के लिए नहीं बल्कि सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास के भाव-सोच के साथ लाया गया है.इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, लोकसभा सांसद प्रताप चंद सारंगी, पद्मश्री मनोज जोशी भी मौजूद रहे।