उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कमाल!Graphic Era अस्पताल के Doctors का कमाल: नई तकनीक से बचाए मरीज के प्राण

मृत्यु दर अधिक वाली बीमारी का सफल ईलाज

www.chetangurung.in

दुर्लभ किस्म की खतरनाक बीमारी से जूझ रहे मरीज की जान आज ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने नई तकनीक का इस्तेमाल कर बचा ली. भर्ती मरीज जटिल एन्यूरिज्म के कारण ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई तकनीक एन्डोवैस्कुलर कॉयलिंग की मदद से उसका ईलाज करने में सफलता हासिल की।

सफल सर्जरी और ईलाज के बाद विशेषज्ञों ने बताया कि मरीज जिस दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था उसमें मृत्यु दर बहुत ज्यादा रहती है। ईलाज के बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है.वह जल्द ही अपने सामान्य जीवन में लौट सकेगा। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डॉ. पार्था प्रतिम बिस्नु,‌ डॉ. अंकुर कपूर, डॉ. पायोज़ पांडे, डॉ. शेखर बाबू, डॉ. निखिल शर्मा और डॉ. श्रुति शामिल थे।

Graphic Era अस्पताल का न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट, न्यूरो इंटरवेंशन एंडोवस्कुलर, माइक्रो सर्जिकल क्लिपिंग प्रोसीजर, फ्लोरोसेंस गाइडेड सर्जरी, इंट्राऑपरेटिव न्यूरो मॉनिटरिंग जैसी वर्ल्ड क्लास तकनीकों से लैस है। इनका उपयोग मरीजों में ट्राईजेमिनल न्यूरलजिआ, ब्रेन व स्कल में ट्यूमर, ब्रेन व स्पाइन में डिसऑर्डर व आर्टेरियोवीनस मालफंक्शन सहित अन्य बीमारियों के उपचार में किया जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button