
Chetan Gurung
उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटों पर 57.24 फ़ीसदी वोट पड़े.हरिद्वार में सबसे ज्यादा और अल्मोड़ा में सबसे कम वोट डाले गए.कई राज्यों के मुकाबले देवभूमि में मतदान प्रतिशत पहले चरण में फिर भी ठीक रहा.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि EVM मशीन के जरिये 19 अप्रैल को पड़े मतों का प्रतिशत अंतिम रूप से 57.24 प्रतिशत रहा है। सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर (63.53) प्रतिशत रहा। हरिद्वार में 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया.
तमाम राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में फिर भी अच्छी-खासी तादाद में मतदाताओं ने चुनाव में शिरकत की
——————————————————–
इनमें 6,90,238 पुरूष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर शामिल हैं। नैनीताल-उधमसिंहनगर दूसरे नंबर पर रहा.यहाँ 62.47 प्रतिशत मतदान रहा. 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें 6,55,767 पुरूष, 6,03,394 महिला एवं 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
ACEO Vijay Kumar Jogdand
टिहरी लोकसभा सीट पर मतदान 53.76 प्रतिशत रहा.यहाँ 8,48,212 लोगों ने मतदान किया। 4,27,234 पुरूष, 4,20,964 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर इनमें शामिल हैं। गढ़वाल सीट पर 52.42 प्रतिशत वोट डाले गए.7,17,834 लोगों ने मतदान में शिरकत की.इस सीट पर 3,37,993 पुरूष, 3,79,833 महिला मतदाताओं सहित 8 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अल्मोड़ा में सबसे कम 48.82 प्रतिशत वोट पड़े. 3,05,516 पुरूष, 3,48,378 महिला एवं 2 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोस्टल बैलेट के आंकड़े अभी आने हैं.पिछले लोकसभा चुनाव से लगभग 4 फ़ीसदी से अधिक कम वोट इस बार उत्तराखंड में पड़े.