उत्तराखंडयूथ

Bye-Bye Plastic!नाटक व पोस्टर के जरिए सन्देश:Graphic Era Students का नुक्कड़ नाटक-सफाई अभियान का भी सहारा

Sneha Badoni got First place in Poster Competition

www.chetangurungg.com

देश की बड़ी पर्यावरणीय और सेहत के लिए खतरनाक फ़िक्र Plastic के इस्तेमाल के खिलाफ आज Graphic Era के Students ने खूबसूरत और प्रभावशाली ढंग से सन्देश दिया.उन्होंने पोस्टर-नुक्कड़ नाटक और सफाई अभियान का सहारा लिया.पोस्टर प्रतियोगिता में स्नेहा बडोनी अव्वल रही।

World Health Day पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियां आयोजित की गई। Planet Vrs Plastic थीम पर विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक भी हुआ.सफाई अभियान में सभी ने बढ़-चढ़ के शिरकत की.पोस्टरों के जरिये No Plastic का सन्देश देने की प्रतियोगिता में स्नेहा बडोनी ने पहला, आयुष सुयाल ने दूसरा और विभी रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

नुक्कड़ नाटक में टीम `आईना’ के प्रवीण, गीतिका, अल्का, अनंत, निशा और परमिंदर ने छात्र-छात्राओं को कूड़ा न फैलाने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संदेश दिया।  शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विश्वविद्यालय के परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ एन्वायरमेंटल साइंस ने किया। कार्यक्रम में प्रो- वाइस चांसलर प्रो. आर गौरी, रजिस्ट्रार प्रो. अरविंद धार,HoD डॉ. अरविंद चौहान, डॉ. कमल कांत जोशी, प्रेरणा शर्मा, आंचल सकलानी और डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स के संघपाल म्हास्के भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button