उत्तराखंडराजनीति

Congress का दावा,`साल-2009 दोहराएंगे-पाँचों सीटें जीतेंगे’:देवभूमि में Under Current-CMC राजीव महर्षि

BJP का जवाब,`अवाम फिर झटका दे के ख्वाबों को धूल-धूसरित करेगी'

Chetan Gurung

Congress ने आज दावा किया कि वह साल-2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजे को दोहराएंगे और राज्य की सभी 5 सीटों पर उसका झंडा फहरेगा.पूरे उत्तराखंड में इस समय कांग्रेस के हक़ में Under Current है। BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के दावे को दिवा स्वप्न करार देते हुए कहा कि उनको अवाम एक बार फिर झटका देते हुए उसके ख्वाब को धूल-धूसरित करेगी.

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के Chief Media Co-ordinator राजीव महर्षि ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की अवाम BJP की केंद्र सरकार और PM नरेंद्र मोदी से आजिज आ चुकी है. वह दोनों को सबक सिखाएगी.जिस तरह वर्ष- 2009  में कांग्रेस ने उत्तराखंड में पाँचों सीटें अपने खाते में डाली थी, वैसा ही इस बार के लोकसभा चुनाव में होने जा रहा है.

BJP Media Incharge मनवीर सिंह चौहान

————————-

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ BJP का भ्रम 4 जून को दूर हो जाएगा.कांग्रेस के न्याय पत्र को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। उनका भरोसा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों से उठा गया है. उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में भाजपा सरकारें विफल रही. VIP को बचाने का षड्यंत्र ही रचती रही हैं।

राजीव ने कहा कि बेरोजगारों के हकों पर डाका डालने के लिए भाजपा ने ही हाकम सिंह पाले. ND तिवारी सरकार के भू-कानून की धज्जियां उड़ाने का पाप भी ने किया.कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कोई असंभव वादा नहीं किया है. व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए केंद्र सरकार के रिक्त 30  लाख पदों पर स्थाई नियुक्ति की बात की है। इससे हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी का वादा करने वालों के चेहरे का नकाब उतरेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौजवानों के लिए रोजगार और देश सेवा के जज्बे की पूर्ति सेना से होती है. भाजपा सरकार ने अपने निहित स्वार्थों के लिए अग्निवीर का झुनझुना थमाया। कांग्रेस अग्निवीर योजना खत्म कर स्थाई नियुक्ति का वादा करती है। कांग्रेस के CMC ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में इस समय Under Current है। लोग चुपचाप 19 अप्रैल को हाथ के निशान का बटन दबाने जा रहे हैं.

BJP की तरफ से मनवीर सिंह ने कहा कि जो दिन का हसीन सपना कांग्रेस देख रही है, वह 4 जून को जब नतीजे सामने आएँगे तो चकनाचूर हो जाएंगे.अवाम को BJP और मोदी-शाह-पुष्कर की तिकड़ी पर पूरा यकीन है.कांग्रेस सपना देखती रहे.इस पर कोई टैक्स नहीं है.अवाम को केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की पुष्कर सरकार पर जबरदस्त भरोसा है.लोकसभा चुनाव में ये विश्वास वोट और विजय में तब्दील होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button