उत्तराखंडयूथशिक्षा

देश की सुरक्षा संग लोकसभा चुनाव-मतदान पर Graphic Era के Students ने किया मंथन:Start Up के जरिये रक्षा चुनौतियों का समाधान!

वोट डालने की शपथ-13 अप्रैल को मतदान जागरूकता पर निकालेंगे बाइक रैली

Chetan Gurung

राष्ट्र सुरक्षा और देश में लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए Graphic Era विवि के Students ने गहन मंथन कर दोनों ही दिशाओं में प्रभावी कदम उठाने का फैसला किया.रक्षा चुनौतियों को हल करने के लिए Start UP को असरदार माना और मतदान जागरूकता के लिए 13 अप्रैल को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की खातिर वे और विवि के शिक्षक शहर में बाइक रैली निकालेंगे.

सुरक्षा संबंधित उपकरणों की खोज, विकास और निर्माण में भागीदारी के नए अवसर खुलने की राह तलाश रहे युवा आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में बेहद उत्साहित नजर आए।रक्षा नवाचार संगठन के उप कार्यक्रम निदेशक जतिन अरोड़ा ने कहा कि अब देश रक्षा चुनौतियों का समाधान निकालने में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए शुरू की गई योजना एक्टिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी विद आईडेक्ट से स्टार्टअप, शिक्षा संस्थान व हितधारक अपनी घरेलू क्षमताओं से रक्षा और एयरोस्पेस की चुनौतियों के समाधानों में सहयोग दे सकेंगी।

सेमिनार का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने किया। सेमिनार में रक्षा नवाचार संगठन की कार्यक्रम कार्यकारी शालिनी मनवाल, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. ऋतिक डोबरियाल और पुनीत गुप्ता भी मौजूद रहे।

शिक्षक-Students व Civil Defence वार्डन 13 को बाईक रैली निकालेंगे

———————————–

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस और ग्राफिक एरा मिलकर 13 अप्रैल को एक बड़ी बाईक रैली निकालेंगे। इसमें शिक्षक, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं और वार्डन शामिल होंगे।

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ BVRC पुरुषोत्तम 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन व ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला बाइक रैली का नेतृत्व करेंगे.

बाईक रैली पोस्ट ऑफिस रोड, ट्रांसपोर्टनगर, बल्लूपुर, गढ़ी कैंट, राजभवन मार्ग, दिलाराम चौक, बहल तिराहे, EC रोड, सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड पर ख़त्म होगी। चीफ वार्डन डॉ घनशाला ने कहा कि रैली के जरिये लोगों को मतदान के  लोकतांत्रिक अधिकार के महत्त्व को बताकर जागरुक किया जाएगा।

 छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

————————————
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में युवाओं ने जिम्मेदारी से मतदान करने और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
उच्च शिक्षा निदेशालय के आग्रह पर ग्राफिक एरा में मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।  अभियान चलाकर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को अपने मत अधिकारों का प्रयोग करने के महत्त्व को बताया गया.मतदान के लिए सामूहिक रूप से शपथ हजारों students को दिलाई गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button