Big Breaking::PM Modi in Rishikesh::घर-घर जा के कहिए,मोदी जी ऋषिकेश आए थे-आपको राम-राम भेजा है:विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड जरूरी:सड़क-रेल-वायुसेवा इसलिए बढ़ा रहे:धामी सरकार बहुत अच्छा-शानदार कार्य कर रही है-PM मोदी
PSD को हाथ पकड़ के Podium पर भाषण के लिए जाने को कहा:तीरथ-धन सिंह संग प्रधानमंत्री ने दिखाया ख़ास लगाव:कुछ देर स्टेज पर ही बतियाये:PSD ने कहा,`मोदी जी की न खाऊंगा न खाने दूंगा से परेशां हो के बनाया गया Indi Alliance

CHETANGURUNG
प्रधानमंत्री और BJP के Super Star प्रचारक नरेंद्र मोदी ने आज गढ़वाल-हरिद्वार की 3 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जबरदस्त प्रचार करते हुए ऋषिकेश में जनसभा में कहा कि फिर एक बार-मोदी सरकार के लिए पाँचों कमल खिलाएं.हड़का का नाद देवताओं का आह्वान के लिए होता है और मुझे भी आज इसे बजाने का सौभाग्य मिला.उन्होंने Congress पर जम कर हमला बोला और कहा कि आज ऐसी सरकार देश में है जिसने भारत को पूर्व के मुकाबले कई गुणा मजबूत कर दिया है.उन्होंने उत्तराखंड की पुष्कर सरकार की जम के तारीफ करते हुए फिर कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है.उन्होंने पुष्कर के साथ अपनत्व भी दिखाया और हाथ पकड़ के पोडियम पर बोलने का इशारा किया.PSD ने कहा कि मोदी जी की न खाउंगा न खाने दूंगा की शपथ से परेशान हो के विपक्षी दलों ने Indi Alliance बनाया.
जनसभा सबोधित करते PM मोदी
जनसभा में हुंकार-जोश भरते मुख्यमंत्री पुष्कर
CM पुष्कर की मंच पर PM मोदी से खूब बातें हुई
—————————
मुख्यमंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री को हुड़का भेंट किया गया
CM पुष्कर को अपनापे के साथ पोडियम पर भाषण के लिए जाने का ईशारा करते हुए PM मोदी
उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए मजबूत और स्थिर सरकार जरूरी है.जब भी देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही, देश में आतंकवाद ने पैर पसारे.आज मजबूत सरकार है.आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है.युद्ध क्षेत्र में भी तिरंगा सुरक्षा-विजय की गारंटी बन जाती है.7 दशक बाद आज की मजबूत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 ख़त्म किया.3 तलाक कानून बनाया.महिलाओं को लोकसभा-विधानसभा में आरक्षण दिया.सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया.कांग्रेस सरकार होती तो One Rank-One Pension कभी लागू न होता.मोदी ने गारंटी दी थी और इसको पूरा कर के दिखाया.पूर्व सैनिकों के बैंक खाते में 1 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा पहुंचा दिए.3.5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के खाते में भी आए.
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत में बनी Bullet Proof जैकेट सैनिकों को दी.आधुनिक लड़ाकू विमान और 1000 से अधिक start up उत्तराखंड में Registered हुए हैं.इनमें 500 को महिलाओं के नाम हैं.उत्तराखंड में उनके आदि कैलाश-ओम पर्वत की यात्रा के बाद पर्यटन बढ़ गया है.स्थानीय लोगों का रोजगार बढ़ गया और पलायन रुक जाएगा.उन्होंने कांग्रेस की लूट को बंद कर दिया है.इसलिए मोदी पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर है.मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ-वह कह रहे हैं भ्रष्टाचारी को बचाओ.कितनी ही मुसीबतें झेलनी पड़े,लोगों का आशीर्वाद हो तो कितनी भी बड़ी लड़ाई लड़ता रहूँगा.
PM ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के लिए पहले दिल्ली का शाही परिवार-फिर खुद का परिवार परंपरा का हिस्सा था.मोदी के लिए आप सभी-भारत ही परिवार है.उन्होंने कहा कि जिंदगी का अहम कालखंड देवभूमि में गुजारा है.यहाँ की महिलाओं का जीवन पानी-पशुओं के चारे और मेहनत में खप जाता था.आज घर-घर में गैस-पानी पहुंचा दिया गया है.पहले 10 में से 1 के परिवार में ही पानी होता था.आज 10 में से 9 घरों में नल से जल आता है.आने 5 साल तक मुफ्त राशन-मुफ्त ईलाज मिलता रहेगा.गाँव-गाँव अच्छे अस्पताल-आयुष्मान-आरोग्य मंदिर बन रहे.धामी जी और उनकी सरकार इन सबके लिए बहुत मेहनत कर के शानदार कार्य कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत, दोनों की विरोधी है.उत्तराखंड का कोई भी ये नहीं भूल सकता कि कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर अंगुली उठाई-मंदिर का विरोध किया.अदालत में भी रूकावट डालने की कोशिश की.फिर भी उसको घर जा के निमंत्रण दिया कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में आएं.उसका भी बहिष्कार कर दिया.अब सार्वजानिक प्रण लिया है कि हिन्दू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे.कांग्रेस शक्ति स्वरुप माँ चन्द्रबदनी-धारी देवी-ज्वाल्पा देवी को ख़त्म करना चाहती है.उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है.
मोदी ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जो कहती है कि हरिद्वार हर की पैड़ी नहीं एक नहर के किनारे बसा है.उत्तराखंड के लोग उसको सबक सिखा के रहेंगे.यहाँ ब्रह्म कमल होता है.इसलिए यहाँ पाँचों कमल खिलने चाहिए.विकसित भारत का संकल्प ले के चले हैं.विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड जरूरी है.इस कार्य के लिए मेरा पल-पल आपके और देश के नाम है.24 घंटे 7 दिन मेरा जीवन है.माला राज्यलक्ष्मी-अनिल बलूनी और भाई त्रिवेंद्र को 19 अप्रैल को विजयी बनाना है.पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ के अपना पोलिंग बूथ जीतना है.
प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा,मोदी का निजी काम करोगी? लोगों के हां खाने पर उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ देवताओं का महत्त्व होता है.रामनवमी आने वाली है.गाँव-गाँव जा के मेरी तरफ से देवी के आगे माथा टेकना.घर-घर जा के बड़े-बुजुर्गों को कहना है कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे.प्रणाम भेजा है.उनका आशीर्वाद तब मिलेगा.वह मेरे लिए ऊर्जा है.माँ भारती की सेवा करने के लिए.आपके लिए जूझने-जीने और जीवन खपाने की प्रेरणा है.मोदी ऋषिकेश आए थे और आपको राम-राम कहा है.मोबाइल फोन की फ्लैश लाईट चालू कर समर्थन दें.
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकसित होने के साथ ही सामरिक तौर पर भी देश मजबूत हो रहा.देश में अनेक बड़े फैसले हुए.धारा-370 ख़त्म किया गया.CAA लाया गया.भव्य राम मंदिर बना.राज्य सरकार भी PM की प्रेरणा से आगे बढ़ रही है.ऋषिकेश-हरिद्वार में गंगा कॉरिडोर बनाया जा रहा.ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बन रही.G-20 देशों को उत्तराखंड में छोटी-छोटी जगह आयोजित की गई.मोदी जी का देवभूमि से विशेष लगाव और नाता है.
PSD ने कहा कि हम देश के विकास पर कार्य कर रहे और कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही.देश आज अन्य भारत उज्जवल भविष्य के लिए सजग और सतर्क है.राज्य से पाँचों सीटें BJP जीतेगी.मंच का संचालन BJP की राष्ट्रीय महामंत्री (महिला मोर्चा) दीप्ती रावत ने किया.जनसभा में पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक-तीरथ सिंह रावत-विजय बहुगुणा-मंत्री डॉ धन सिंह रावत-सुबोध उनियाल,गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी-टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी और हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,MP नरेश बंसल भी मौजूद थे.प्रधानमंत्री का पुष्कर के साथ अपनापा सार्वजानिक तौर पर भी नजर आया.वह उनको हाथ पकड़ के अपने करीब बिठा रहे थे.पोडियम पर जाने के लिए कह रहे थे.अपने संबोधन के बाद मंच पर PM मोदी ने तीरथ के साथ कुछ बात की और फिर धन सिंह से भी खड़े-खड़े कुछ देर बतियाते रहे.