उत्तराखंडराजनीति

Defence Minister राजनाथ ने कहा,`CM पुष्कर धाकड़-Champion Allrounder’:काशीपुर में विजय संकल्प रैली में कहा,`Double Engine की सरकार-Double रफ़्तार से विकास’

पुष्कर का अल्मोड़ा में भी Road Show:बोले,`जागेश्वर धाम-शहर का होगा कायाकल्प’

Chetan Gurung

Defence Minister राजनाथ सिंह ने आज काशीपुर (ऊधमसिंहनगर) में विजय संकल्प रैली के दौरान Double Engine सरकार में दुगुनी रफ़्तार से विकास का दावा करने के साथ ही CM पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ के साथ ही सियासत की Pitch पर Champion Allrounder करार दिया.पुष्कर ने अल्मोड़ा के दन्या-द्वाराहाट में रोड शो निकाल के पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए वोट मांगे.

 

जनसभा में राजनाथ ने कहा, मेरा, हमारी पार्टी एवं प्रधानमंत्री का सैनिकों के प्रति विशेष लगाव है। हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन की व्यवस्था लागू की। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का कद ऊंचा हुआ है। भारत विश्व की 11 वें स्थान की अर्थव्यवस्था से 5वें स्थान पर आ गया है. साल-2027 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ा आर्थिक शक्ति बन जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा से अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की है। अटल बिहारी वाजपेई कहा करते थे-जिंदगी में दोस्त बदल जाते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदलता। इसलिए पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखने चहिए। हम सभी से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करते हैं। हमारी कोशिश को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

राजनाथ ने कहा कि 1984 से भाजपा अपने घोषणा पत्र में कहती थी कि सदनों में बहुमत मिलने के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। भाजपा ने अपने धारा-370 को समाप्त करने के वादे को भी पूर्ण किया। CAA को लागू किया। ये नागरिकता छीनने वाला नहीं नागरिकता देने वाला कानून है।

उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री मोदी युद्धविराम करवाकर 22 हजार भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लेकर आए थे। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को कतर की अदालत ने फांसी की सजा दी थी. सभी 8 पूर्व सैनिकों को सुरक्षित भारत लाया गया.डायनासोर पृथ्वी से लुप्त हो गए हैं. कांग्रेस भी 2024 के बाद लुप्त हो जाएगी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर राजनीति की पिच पर चैंपियन ऑल राउंडर हैं। वह जब बैटिंग करते हैं पिच पर टिकना और चौके-छक्के लगाना जानते हैं। जब बोलिंग करते हैं तो अच्छे- अच्छे के  विकेट उखाड़ देते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में सारी राजनीतिक पार्टियों को आउट कर दिया है।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, हरभजन सिंह चीमा मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने दन्या (अल्मोड़ा) में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए रोड शो और जनसभा करते हुए कहा कि जागेश्वर मंदिर मानसखंड मंदिर माला मिशन का मुख्य केंद्र है.उत्तराखंड की मातृशक्ति कौशल से भरी हुई और परिश्रमी है.कांग्रेस ने स्वयं और अपने परिवार के उत्थान के अलावा कोई काम नहीं किया.परिवार के कल्याण के लिए उसको सत्ता चाहिए.अजय टम्टा को विजयी बना के PM को फिर PM बनाना है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के हर दौरे में कहते हैं कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। PM ने जागेश्वर आकर 4200 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात दी है। बाबा जागेश्वर का प्रांगण दिव्य और भव्य बनने वाला है। जागेश्वर का मास्टरप्लान पर कार्य जारी है। अब साल भर लोग जागेश्वर आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा विधायक मोहन सिंह मेहरा-गौरव पांडे भी मौजूद रहे

CM पुष्कर की द्वाराहाट जनसभा और रोड शो का नजारा

CM ने द्वाराहाट में भी जबरदस्त रोड शो कर लोगों से BJP के हक़ में वोट करने का आह्वाना किया.जब CM का काफिला गुजर रहा था तो सड़कों पर पाँव रखने की जगह नहीं थी.लोग घरों की छज्जों और दीवारों पर भी खड़े थे.पुष्कर ने महिलाओं और बुजुर्गों से कुशल क्षेम पूछी और उनसे आशीर्वाद माँगा.उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सभी को राम-राम और प्रणाम के सन्देश को भी पहुँचाया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button