
Chetan Gurung
PM नरेन्द्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश में हुंकार भरेंगे और BJP तगड़ी उम्मीद लगाए बैठी है कि उनका तिलिस्म उत्तराखंड में एक बार फिर सभी 5 सीटें उसके खाते में डालने में सफल रहेगा.मोदी बेहद व्यस्त हैं और उत्तराखंड के हिस्से उनकी 2 ही जनसभा आ पाई है.मोदी रुद्रपुर में कुमायूं का कोटा रुद्रपुर में रैली कर पूरा कर चुके हैं.कल वह हरिद्वार-टिहरी-पौड़ी की लोकसभा सीटों में माहौल को गर्म करेंगे.
CM Pushkar Singh Dhami with PM Narendr Modi (File Foto)
इस बार माना जा रहा है कि एक-एक सीट बहुत अहम और महँगी साबित हो सकती है.इसके मद्देनजर BJP और मोदी किसी भी सीट को कम हलके में नहीं ले रहे.उत्तराखंड को आम तौर पर BJP का गढ़ समझा जाता रहा है.साल-2009 में वह पाँचों सीटें कांग्रेस के हाथों लुटा बैठी थी लेकिन उसके बाद उसने जबरदस्त प्रदर्शन कर लगातार कांग्रेस के लिए लज्जाजनक दशा पैदा की है.
देवभूमि में मोदी-शाह-पुष्कर की तिकड़ी एक भी सीट अपने खाते से बाहर नहीं देना चाहती है.CM पुष्कर सिंह धामी उसी अंदाज में चुनाव प्रचार में उतरे हैं, जिसके बूते उन्होंने BJP को पिछले आम चुनाव में गर्त से उठा के अर्श पर पहुंचा के सरकार बनवा के इतिहास रच दिया था.वह रोजाना कम से कम 3 लोकसभा सीटों में अपने कार्यक्रमों को आयोजित कर पार्टी प्रत्याशी के लिए माहौल मुफीद कर रहे हैं.
BJP का सिर दर्द काफी हद तक कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर खानापूर्ति किस्म के प्रत्याशी उतार के बहुत ही कम कर दिया है.टिहरी सीट पर उसने जोत सिंह गुनसोला को उतारा जो Cricket Association of Uttarakhand के अध्यक्ष रहने के दौरान UP-क्रिकेट माफिया लॉबी के हाथों की कठपुतली की छवि को नहीं तोड़ पाए.एक से एक घोटाले और आपराधिक मुक़दमे उनके ही कार्यकाल में हुए.नैनीताल HC-निचली अदालतों में क्रिकेट से जुड़े कथित ओहदेदार मुकदमों का सामना कर रहे.जमानत पर बाहर हैं.
गुनसोला पर आरोप हैं कि उन्होंने बाहरी लोगों और माफिया तंत्र के चंगुल में आ के अपने सियासी गुरु पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का अपमान तक किया.वह महारानी माला राज्यलक्ष्मी को टक्कर दे सकेंगे, इस पर अभी से गहरा संदेह जताया जा रहा है.ये बात अलग है कि महारानी का खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बतौर MP बेहद खराब रहा है.हरिद्वार में BJP ने पूर्व CM और लम्बे अरसे तक खाली बैठे त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी में हाल ही में बतौर राज्यसभा सदस्य 6 साल पूरा कर चुके अनिल बलूनी को टिकट दिया है.
पौड़ी में BJP को Edge बताया जा रहा है लेकिन हकीकत ये है कि उसको उत्तराखंड में अगर किसी सीट पर टक्कर मिल रही है तो इसी सीट पर.यहाँ कांग्रेस के गणेश गोदियाल अपने बूते उनके सामने ताल ठोंके हुए हैं.BJP उम्मीद बांधे हुए है कि मोदी की जनसभा के साथ ही ऋषिकेश से गढ़वाल की तीनों सम्बंधित सीटों पर रोशन सन्देश पार्टी प्रत्याशियों के हक़ में जाएगा.