
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमलावर रुख बरक़रार रखते हुए उसके नेताओं को सनातन और महिला विरोधी करार देते हुए बरसाती मेंढक बताया.उन्होंने एक ही दिन में पहाड़ से मैदान को फिर नापते हुए कहा कि प्रत्याशियों को दिया गया हर वोट सीधा PM नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार ताजपोशी में अहम भूमिका निभाएगा.पुष्कर की लोकप्रियता का अंदाज इससे लगता है कि आज भी महिलाएं और बुजुर्ग उनसे मिलने और मोबाइल फोन पर सेल्फी खींचने के लिए बेताब नजर आईं.
धुमाकोट (पौड़ी गढ़वाल सीट)- चिन्यालीसौंण (टिहरी सीट) और हरिद्वार में जनसभाओं में पुष्कर ने कांग्रेस को जम के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसका काम सत्ता का दुरूपयोग कर अपनी तिजोरियां भरना है.पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने तमाम लोगों को BJP की सदस्यता ग्रहण कराई.उन्होंने जनसभाओं में केंद्र की मोदी और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को पेश करने के साथ कहा कि कांग्रेस के लोग इस बार चुनाव न लड़ाने की सिफारिश लगा रहे थे। उनको अवाम की इच्छा मालूम हो चुकी है.
CM Pushkar Singh Dhami along with Minister Satpal Maharaj and BJP Candidate Anil Baluni in Dhumakot public meeting
—————————————–
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन की वजह से कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन का काम केवल झूठ और भ्रम फैलाना है। कांग्रेसी ने प्रभु श्रीराम पर भी प्रश्न चिन्ह उठाया है। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, विधायक महंत दिलीप रावत मौजूद रहे।
—————————————
डिग्री कॉलेज मैदान, चिन्यालीसौड़ (Uttarkashi) में जनसभा में CM ने कहा कि PM मोदी का हर पल देशवासियों को समर्पित है। उन्होंने हर कदम पर उत्तराखंड का साथ दिया है। अब हर उत्तराखंडवासी उनका साथ देगा कांग्रेस ने महिला विरोधी मानसिकता के चलते उत्तराखंड में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया.कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति की। कभी श्रीराम मंदिर बनाने की बात नहीं की। मोदी ने पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड को लगभग दो लाख करोड़ की सौगात दी है। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह, मनवीर सिंह चौहान एवं अन्य मौजूद रहे।
चिन्यालीसौण में टिहरी से BJP प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने Road Show भी निकाला.बच्चियों में भी जनसभा के दौरान उनकी फोटो खींचने के लिए बेताबी झलकी.
———————-
हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में भी PSD ने कांग्रेस को सिर्फ चुनावों में नजर आने वाले और बरसाती मेंढक करार देते हुए कहा कि देश भर की तरह हरिद्वार में भी भाजपा की लहर चल रही है। हर तबके के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कार्य किए। आज देश मे स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ी हैं। कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार है।
CM Pushkar Singh Dhami with an old lady in Baadshahpur (Haridwar) during the public meeting
——————————————————————-
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे। सभी लोकसभा क्षेत्रों में CM PSD को ले के लोगों में ख़ासा उत्साह नजर आ रहा है.महिलाएं और बुजुर्ग उनसे मिलने और फोन से फोटो खींचने के लिए लालायित दिखाई रहे थे.पुष्कर ने भी उनको निराश न कर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई.बुजुर्गों को प्रेम और स्नेह से बाहों में भर के उनकी कुशल क्षेम-तकलीफों को पूछ उनको दूर करने का वादा किया.