
Chetan Gurung
38वें National Games में उत्तराखंड के लिए Medal जीतने वालों को सरकारी नौकरी देने के ऐलान पर जल्द कार्रवाई के लिए आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने महकमे के अफसरों की बैठक बुला के उनको जरूरी हिदायत इस बाबत दिए। उन्होंने Stadiums-Indoor Halls के रख-रखाव के लिए भी ठोस Plan तैयार करने की हिदायत दी। खेल मंत्रालय NG में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले साल के Budget में खेल विकास निधि में एक पैसा भी न दिए जाने के बाबत वित्त मंत्रालय से इसके लिए पैरवी भी करेगा।
खेल मंत्री ने Camp Office में बैठक के दौरान पदक विजेताओं के लिए सरकारी नौकरी के प्रस्ताव तैयार कर जल्द Cabinet Meeting में पेश करने के निर्देश अफसरों को दिए। सरकार ने पदक विजेताओं के लिए जो नगद इनाम राशि की घोषणा की थी, उस पर जल्द से जल्द अमल की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा।
रेखा ने कहा कि NG के दौरान तैयार खेल अवस्थापनाओं, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, मल्टी परपज हॉल, साइकलिंग वैलोड्रोम, शूटिंग रेंज की देखरेख व संचालन के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है। इसका लेगेसी प्लान तैयार जल्द तैयार किया जाए। विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य भी बैठक में थे। पहली बार उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए 24 Gold-35 Silver samet 103 मेडल जीत के Medal Tally में 7वां स्थान हासिल कर UP-राजस्थान-गुजरात सरीखे तमाम बड़े राज्यों को कहीं पीछे छोड़ दिया।
खेल मंत्री ने कहा कि Team Event में Medal जीतने वालों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस कोटे में नौकरी के लिए खिलाड़ी के पास उत्तराखंड का मूल निवास या स्थाई निवास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। स्वर्ण पदक जीतने वाले को 4200 ग्रेड पे वाली नौकरी दी जाएगी। सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ₹2800 या ₹2000 ग्रेड पे वाली नौकरी की पेशकश की जाएगी। खिलाड़ियों को यह नौकरियां ज्यादातर खेल और युवा कल्याण विभाग व पुलिस विभाग में दी जाएंगी।
खेल विभाग सरकार के नए वित्तीय वर्ष के बजट में खेल विकास निधि में फूटी कौड़ी न दिए जाने पर हैरान है और इस बाबत वह वित्त विभाग से निधि में पैसा देने की पैरवी करेगा। एक बड़े अफसर के मुताबिक पिछले साल निधि में 15 करोड़ रुपये थे। 38वें NG में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद इसमें इजाफा होने की बड़ी उम्मीद थी। इसके बजाय निधि ही सिफर कर दिए जाने से खेलों को राज्य में और 2 साल बाद मेघालय-असम में होने वाले 39वें National Games की तैयारियों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी खेलों को तवज्जो देते हैं।
–ट्रायल की तारीखें जल्द घोषित करें–
खेल मंत्री रेखा ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत dates घोषित कर नए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए हर जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ट्रायल की तारीखें घोषित करें। अगले सत्र में स्कूल- कॉलेज खुलने का इंतजार ना किया जाए।अभी से इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।