उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

चिकित्सा-स्वस्थ्य क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं के लिए उत्तराखंड को Award:सचिव Dr RRK ने कहा,`दूरस्थ गांवों-वंचित इलाकों तक पहुंची बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ’

Chetan Gurung

उत्तराखंड सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल सेवाओं,बेहतर कार्यों और कदमों के लिए National Program में सम्मानित किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डा. R राजेश कुमार ने सरकार की तरफ से Award को ग्रहण किया।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश ने कहा कि यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को समर्पित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार किया गया है। राज्य में डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।  इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

हैदराबाद में इंडियन एक्सप्रेस समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान एक्सप्रेस कंप्यूटर ने हाल में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला ‘टेक्नोलॉजी सभा‘ का आयोजन किया था। कार्यशाला में देश भर के स्वास्थ्य सचिव, नगर निकायों के अधिकारी तथा कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक एवं राजकीय क्षेत्र में डिजिटाइजेशन, टेक्नोलॉजी के प्रयोग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए मंथन किया गया। उत्तराखंड में टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सचिव को सम्मानित किया गया।

उनकी पहल ने उत्तराखंड के भौगोलिक एवं पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा विस्तार के लिए डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (AI) का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। टेली मेडिसिन सेवा राज्य के गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए लिए वरदान साबित हुई है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवा राज्य के सबसे दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button