PM Visit::मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे को यादगार बनाने-Winter Tourism के लिए मौके को भुनाने में जुटे CM पुष्कर:मौके पर तैयारियों का लिया जायजा
बोले PSD,`प्रधानमंत्री का दौरा देवभूमि के लिए हमेशा शुभ साबित हुआ है’

Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी के पसंदीदा घरेलू Destination उत्तराखंड के हर्षिल-मुखवा दौरे-प्रवास को यादगार बनाने और इसके जरिये Winter Tourism को प्रोत्साहन देने का सुनहरा मौका भुनाने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने तमाम व्यस्तता के बावजूद आज आला अफसरों संग मौके पर पहुंच के प्रधानमंत्री के प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को आदि कैलाश और केदारनाथ धाम की तरह बढ़ावा मिलना तय है। राज्य की समृद्धि में इसकी अहम भूमिका रहेगी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।
मुख्यमंत्री पुष्कर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव (पर्यटन) सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक V मुरूगेशन के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि PM के आने से ही Investors Summit में उत्तराखंड में 3.5 लाख करोड़ रूपये के निवेश संबंधी करार हुए। लगभग 80 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के निवेश की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है।
PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ भी उत्तराखंड के लिए सौभाग्यशाली साबित हुआ है। देवभूमि ने खेलभूमि की प्रतिष्ठा भी अर्जित की है। इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाकर सातवां स्थान हासिल किया है। पिछली बार ये स्थान 25वां था। मुख्यमंत्री ने मौके पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा को स्मरणीय व सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।
CM ने हर्षिल में जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, मंच तथा प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के विशेष प्रबंध किए जाए। मुखवा गांव में गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के मौके पर राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं स्थानीय उत्पादों व हस्त शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित करने की तैयारी की गई है। उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र के अनछुए व अद्भुत पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जादुंग, पीडीए तक मोटरबाईक व एटीवी-आरटीवी रैली तथा जनकताल एवं मुलिंगला तक के लिए ट्रैकिंग अभियानों को भी फ्लैग ऑफ कराए जाने की तैयारी की गई है।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह भी मौजूद थे।