उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

Big News::कई राज्यों के MLAs को मंत्री बनाने का झांसा देने वाले Gang का सरगना UDN पुलिस के चंगुल में फंसा:दिल्ली में Arrest

रुद्रपुर में बस चालक पर Firing के आरोपियों ने मुठभेड़ के डर से किया समर्पण

Chetan Gurung

उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के MLAs को करोड़ों रूपये की एवज में मंत्री बनाने का झांसा देने वाले Gang के सरगना को उधम सिंह नगर Police ने दिल्ली में धर दबोच लिया। Police Captain मणिकांत मिश्र ने भी हाथों हाथ Police Party को 5000 रूपये के नगद ईनाम का ऐलान किया।

16 फरवरी को इसी साल अभिषेक मिश्रा (सहयोगी MLA-रुद्रपुर शिव अरोड़ा) की तहरीर पर पुलिस ने Action लिया। 13 फरवरी 2025 को समय 15.22 पर  Mobile Number (9871933657) से शिव को कॉल आई थी कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है। उनका नाम उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने के लिए आया है। उसकी इस बारे में नड्डा अंकल (BJP Chief JP)जी से भी बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 3 करोड़ रूपये की अपेक्षा की है। इसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है। परसों हम नाम Final कर रहे हैं।

विधायक को शक हुआ और अमित शाह- नड्डा से बात करवाने के लिये कहा। इस पर वह इधर-उधर की बातें करने लगा। उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में मिली शिकायत पर पुलिस ने Action शुरू किया।

इस संबंध में कोतवाली (रुद्रपुर) में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली- रुद्रपुर) और SoG-रुद्रपुर को खुलासे और मुलजिमों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया था। इसके बाद पुलिस ने मुलजिम गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी  हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली (थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली,उम्र 19 वर्ष ) को दिल्ली कड़कड़डुमा कोर्ट के पास से गिरप्तार किया।

उसने पुलिस को बताया कि वह, उवैश व प्रियांशु पन्त दोस्त हैं। तीनों को ठाठ-बाट से रहना,क्लब जाना और नशा करने का शौक है । पैसे की कमी होने पर 26 जनवरी 25 को मिलकर योजना बनाई कि अलग–अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर मालूम कर उनको मंत्री बनने का लालच दे के उनसे मोटी रकम ऐंठी जाए। इसके लिए ECI   AFFIDEVIT साईट में जाकर  मणिपुर, उड़ीसा, कर्नाटक व उत्तराखण्ड के विधायकों के मोबाईल नम्बर निकाले। फिर विकीपिडीया से उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल की। फँसाने के लिए पूरा खाका तैयार किया। हमने उनसे मन्त्री बनने के नाम पर पैसे वसूलने की तैयारी कर ली थी। Plan-2 भी तैयार था। अगर वे झांसे में नहीं आते तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलते।

गौरवनाथ, सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ  दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल गया था। उन्हीं से उसने ये तरीका सीखा।  बाद मे गौरव से उसका झगड़ा होने पर सम्पर्क खत्म हो गया। इस पर गौरव ने उवैश और प्रियांशु  पन्त को अपने साथ लिया। प्रियांशु की बोलने की Skill अच्छी थी। इसके बाद तीनों  ने  दो मोबाईल नंबरो से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया। फिर केन्द्रीय गृह मन्त्री के पुत्र के नाम पर फोन कर मंत्री बनाने का झांसा दे के पैसों की मांग की।

इन तीनों ने दिनांक 13 फरवरी 25 व 14 फरवरी 25 को उत्तराखण्ड में  रूद्रपुर विधायक , हरिद्वार में रानीपुर विधायक, नैनीताल विधायक को इसके लिए फोन Call किए थे। उन्होंने एक  फोन नंबर जय शाह के नाम से चलाया और दूसरे नंबर को जय शाह के PRO  के नाम से चलाया था।

—Roadways Driver पर पास न मिलने पर Fire:One Stop Centre Block Road पर Encounter के डर से किया Surrender:कट्टा बरामद–

काशीपुर रोड पर 22 फरवरी को रोडवेज बस पर फायर करने के आरोप में रुद्रपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को Surrender किए जाने के बाद Arrest कर लिया। उनके पासा से कट्टा बरामद किया।

SSP मणिकांत के मुताबिक इस Firing की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया था। CCTV  फुटेज भी देखी। पूछताछ के बाद पाया गया कि दो अलग-अलग दुपहिया अज्ञात सवारों ने बस चालक से पास लेने  को लेकर हुई बहस के बाद गुस्से में आकर बस चालक सतीश यादव को जान से मारने की नीयत से 2 Fire कर दिए थे। गोली सतीश के सिर के बगल से होकर निकल गई थी। कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

कप्तान नेआरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। चश्मदीदों से पूछताछ तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने पर एक स्कूटी तथा एक बुलेट मोटर साईकिल पर चार संदिग्ध देखे गए। चालक ने उनको पहचान लिया। उनकी तलाशी के दौरान आरोपी प्रियान्शु बाठला, प्रथमपाल, अक्षय सागर तथा हर्षदीप सिंह प्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया था।

23 फरवरी की रात वन स्टाप सेंटर ब्लाक रोड (रुद्रपुर) के पास से आरोपी प्रियांशु पुत्र राजकुमार बाठला, निवासी गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के पीछे वार्ड नंबर 30 आदर्श कालोनी रुद्रपुर, (उधमसिंहनगर), प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह निवासी मंजना थाना नवाबगंज, (फर्रुखाबाद-UP),हाल रॉयल रेजीडेंसी बगवाड़ा थाना रुद्रपुर को घटना तमंचे (.315 बोर) मय जिन्दा कारतूस .315 बोर के  साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना के दिन  दोनों अपने दो अन्य साथियों अक्षय व हर्षदीप के साथ दो अलग-अलग दुपहिया वाहन से रुद्रपुर से काशीपुर की तरफ जा रहे थे।  काशीपुर फ्लाईओवर से आगे  हमारे सामने से जो रोडवेज की बस चल रही थी उससे हम दोनों मोटर साईकिल सवारों ने पास लेने की कोशिश की।

उनके मुताबिक रोडवेज बस ड्राइवर ने उनको जान-बूझकर पास नहीं दिया। कुछ दूर आगे जाकर फिर हमने पास लेने की कोशिश की। बस ड्राइवर ने पास देने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी। साथ ही हाथ बाहर निकालकर हमें पीटने का इशारा किया। इस पर हर्षदीप सरदार को गुस्सा आ गया। उसने अपना कड़ा निकालकर ड्राइवर की तरफ फेंका। प्रियांशु ने  उसे जोर से गाली भी दी।

उसके बाद भी बस चालक ने जान बूझकर जब हमें आगे नही बढ़ने नहीं दिया। हर्षदीप और प्रथम के पास लोडेड तमंचा था। अक्षय ने बस ड्राइवर पर बाईं तरफ से  फायर कर दिया। जो बस के ऊपर से होकर निकल गया।  हर्षदीप ने तमंचा निकालकर चलते चलते बस ड्राइबर पर सीधा फायर किया। गोली बस के शीशे को पार कर ड्राइविंग सीट की तरफ निकल गई। फिर  हम लोग तेजी से बस से आगे निकलकर आनन्दम कट से कीरतपुर होते हुए विलासपुर की ओर भाग गए।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button