उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

कुम्भ नगरी को खेल नगरी की भी पहचान देंगे-CM पुष्कर:हरिद्वार में आधुनिक City Sports Complex का निर्माण:54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में आधुनिक Sports Complex का लोकार्पण करने के साथ उम्मीद जताई कि कुम्भ नगरी को जल्द ही खेलों की नगरी के तौर पर भी पहचान मिल सकेगी। उनकी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। PSD ने Complex में निर्मित स्क्वैश और बैडमिंटन कोर्ट में भी कुछ शॉट्स खेल के लोगों को रोमांचित और उत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास अनवरत रूप से चलते रहे, यह हमारा संकल्प है। जिन परियोजना का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे आने वाले समय में हरिद्वार में विकास की गंगा भी बहेगी।हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित City Sports Complex में निर्मित Lawn Tennis-Cricket Practice Pitch-बैडमिंटन कोर्ट को उन्होंने हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण और मददगार करार दिया।

उन्होंने कहा की Sports Complex को 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी  बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को हमारे राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उद्घोष किया था। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हमने प्रदेश में खेल स्टेडियम का निर्माण और पुराने Indoor-Outdoor स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया है। हरिद्वार में भी राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जाएगा। इससे कुंभ नगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में भी ठोस और नई पहचान मिलेगी। राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की भी तेजी से तैयारी कर रही है।

CM ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।   उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, पलायन को जड़ से समाप्त करने और राज्य के अंदर निवेश लाने, उद्योग स्थापित करने और स्वरोजगार को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक  मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा,पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कुंवर प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, देशराज कर्णवाल, DM कर्मेन्द्र सिंह, SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, HRDA VC अंशुल सिंह,सचिव उत्तम सिंह चौहान और जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button