उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

अहम करार::सरकारी कर्मचारियों को संकट में ढेरों बैंक योजनाओं का फायदा मिलेगा:5 बैंकों के साथ सरकार का MoU:CM-FM की मौजूदगी में हुए फैसले

CM पुष्कर ने कहा,`कर्मचारियों के हक़ में लगातार कदम उठाए जाएंगे’

Chetan Gurung

सरकार के कर्मचारियों को अधिक फायदा और सुविधा देने के लिए देश के प्रमुख बैंकों के साथ उत्तराखंड सरकार ने करार किया.CM पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गई.

करार बुधवार को सचिवालय में हुआ.कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज और अन्य लाभों के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ SBI-BoB-UBI-Canara Bank-जिला सहकारी बैंक ने करार किए.इन बैंकों में तनख्वाह खाता रखने वाले राज्य के लगभग 64 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को करार से फायदा होगा.

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि ये सभी बैंक कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज को कर्मचारियों के लिए और लाभकारी बनाने के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगें। सरकार की कोशिश होगी कि भविष्य में शत-प्रतिशत कर्मचारी इस लाभकारी पैकेज का फायदा उठा सकें। इन बैंकों में वेतन खातों में वेतन बचत खाते के खाताधारकों को व्यक्तिगत बीमा कवर के साथ-साथ अन्य वित्तीय लाभों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कार्मिकों को दुर्घटनास्वरूप मृत्यु, पूर्ण अपंगता तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में उनके आश्रितों को क्षतिपूर्ति के रूप में क्लेम का लाभ तथा अन्य लाभ बिना प्रीमियम के प्रदान किए जाएंगे। किसी कार्मिक की मृत्यु में यह कवरेज उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.जो 30 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये के मध्य होगी।

पूर्ण अपंगता की स्थिति में 30 लाख रूपये से 50 लाख, आंशिक अपंगता की स्थिति में 10 लाख रूपये से 40 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंक से पैकेज के अन्तर्गत प्रदान की जाएगी। पैकेज में दुर्घटना के कारण चिकित्सा, एम्बुलेंस की सुविधा, बच्चों की शिक्षा, पुत्री के विवाह वाली आवश्यकताओं के लिए भी वित्तीय सहायता की व्यवस्था है।

कार्मिकों की प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में भी उनके आश्रितों को आने वाली चुनौतियों से बचने में भी बैंक 3 लाख से 10 लाख रूपये तक योगदान प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, कोषागार निदेशक दिनेश लोहनी मौजूद थे.

SBI के GM दीपेश राज, डिप्टी जनरल मैनेजर विनोद कुमार, एम अनिल, बैंक ऑफ बड़ौदा के GM एम. अनिल, यूनियन बैंक के GM अमरेन्द्र कुमार, कैनरा बैंक के AGM मयंक मोहन कौशिक, कॉपरेटिव बैंक से नीरज बेलवाल, State Level Bankers Committee से राजीव पंत भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button