उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

अहम खबर::सशक्त Finance Management-Revenue Collection में इजाफे पर और कोशिश की दरकार-CM पुष्कर:Tax से कमाई के लक्ष्य में 16.96 फ़ीसदी वृद्धि

Holistic Approach अपनाएं महकमों के सचिव-HoDs

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज FM प्रेमचंद अग्रवाल को साथ बिठा के सरकार की शीर्ष नौकरशाही को अपना नजरिया और लक्ष्य साफ़ पेश करते हुए वित्तीय मितव्ययता की सचिवालय में हुई बैठक में कहा कि वित्तीय प्रबंधन और राजस्व वसूली में इजाफे पर कोशिशें बढ़ाई जाए और Tax से कमाई के लक्ष्य में भी 16.96 फ़ीसदी की वृद्धि को हर हाल में हासिल किया जाए.

CM Pushkar Singh Dhami

————

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग Innovative प्रयास करें.राजस्व बढ़ाने के लिए नए स्रोतों पर विशेष ध्यान दें. जिन योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं,उनमें राजस्व प्राप्ति बढ़ाने की दिशा में विभागीय सचिव जी-जान लगा दें. कर वसूली के तरीके में और सुधार करें.Tax चोरी रोकने के लिए नियमित और कड़े कदम उठाना तय करें। मितव्ययता संग गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

PSD ने कहा कि सुदृढ़ वित्तीय प्रबन्धन राज्य सरकार का मूल मंत्र है। खनन विभाग में राजस्व इजाफा होने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व संसाधनों में वृद्धि के लिए और तेजी से प्रयास करने हैं। मितव्ययता के बाबत उन्होंने कहा कि सुदृढ़ कानून-व्यवस्था से निवेश के साथ आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ती हैं। राज्य के कर एवं कर से होने वाली आय में वृद्धि होती है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नीतियों के सफल क्रियान्वयन के लिए Holistic नजरिया अपनाने के निर्देश दिए.ये भी साफ़ किया कि मितव्ययता की आड़ में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा से समझौता नहीं होना चाहिए। पिछले 20 माह में राज्य की GSDP में 1.3 गुना वृद्धि-दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि का खास तौर पर जिक्र किया। वर्ष 2023-24 में राज्य के कर राजस्व में 12.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस वर्ष 16.96 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव (न्याय) प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, L फैनई, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव डॉ. R मीनाक्षी सुदंरम, शैलेश बगोली, राधिका झा, नितेश झा, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, रंजीत सिन्हा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, बृजेश कुमार संत, HC सेमवाल, विनोद कुमार सुमन, डॉ. नीरज खैरवाल, डा.R राजेश कुमार और HoDs भी उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button