काबिलियत का दम दिखाओ-सरकारी अफसर बनो:अबकी 289 नए चुने गए अफसरों को CM पुष्कर के हाथों Appointment Letter:3 सालों में 17,500 को सरकारी नौकरी:नक़ल कानून से Selectioon में पारदर्शिता:युवाओं में बढ़ा यकीन-आत्मविश्वास
सरकारी नौकरियों को ले के युवाओं में जगा आत्मविश्वास और भरोसा!

Chetan Gurung
नौकरियों के Exams में नक़ल रोकने के लिए बने सख्त कानून के बाद UKSSSC और UKPSC के इम्तिहानों में युवाओं का यकीन और साथ में आत्मविश्वास बढ़ गया है.धड़धड़ भर्तियाँ निकल रही और फटाफट Joining मिल रही.आज CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर फिर आयोग से चुन के आए 19 महकमों के 289 अफसरों को Appointment Letter की सौगात सौंप के उनके चेहरों पर ख़ुशी की चमक-मुस्कराहट बिखेरी.
सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत चयनित और आज नौकरी से विधिवत जुड़ गए युवा अफसरों को मिला के अब तक राज्य में पिछले 3 सालों में 17500 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्ति दी जा चुकी है। जिस में काबिलियत का दम है, वह बेरोकटोक सरकारी नौकरी हासिल करने में आसानी महसूस कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवा कर्णधारों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा। ये युवा अधिकारी आजादी के अमृतकाल के सिपाही हैं.वे विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करेंगे। जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी। उनकी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया था कि राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त सभी 24 हजार पदों को भरा जाएगा। अभी अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।
आज 10 डिप्टी कलेक्टर, 10 DySP, 18 वित्त अधिकारी, 16 सहायक आयुक्त (राज्य कर), 3 जेल अधीक्षक, 11 ARTO, 28 BDO, 4 कार्य अधिकारी जिला पंचायत, 7 सहायक निबन्धक सहकारिता, 4 जिला पूर्ति अधिकारी, 3 उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, 5 जिला समाज कल्याण अधिकारी, 17 सहायक निदेशक (उद्योग), 2 सहायक श्रम आयुक्त, 3 सहायक निदेशक (कारखाना), 32 उप शिक्षा अधिकारी, 11 जिला सूचना अधिकारी/सूचना अधिकारी, 3 सहायक निदेशक (मत्स्य) को नियुक्ति पत्र दिए गए.
1 सहायक गन्ना आयुक्त, 19 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 2 जिला परिवीक्षा अधिकारी, 2 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 28 राज्य कर अधिकारी, 12 उप निबन्धक श्रेणी-2, 1 अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था, 1 प्रचार अधिकारी (पर्यटन), 3 केस वर्कर, 10 सहायक निदेशक (कृषि एवं उद्यान), 20 उद्यान विकास अधिकारी, 1 मशरूम विकास अधिकारी, 1 पौध सुरक्षा अधिकारी, 1 खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी भी नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में शामिल रहे।
इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव
RK सुधांशु, L फैनई, DGP अभिनव कुमार कई सचिव भी उपस्थित थे।