Big News::Bye-Election::मोदी-पुष्कर के लिए अहम केदारनाथ सीट पर जंग की तारीख का ऐलान:20 नवम्बर को Voting-23 को Result:BJP-Congress के प्रत्याशी को ले के तस्वीर अभी धुंधली
PM-CM की गहरी आस्था का केंद्र है केदारनाथ धाम:चुनाव जीतने के लिए पसीने की आखिरी बूँद तक बहा देंगे PSD!Congress ने चुनाव की कमान गणेश गोदियाल को सौंपी

Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी के लिए बेहद अहमतरीन केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनावी जंग का आज चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया.20 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को वोट गिने जाएंने.मुख्यमंत्री इस उप चुनाव ओ जीतने के लिए पसीने की आखिरी बूँद तक बहा देंगे,ऐसा माना जा रहा है.BJP और Congress ने अभी प्रत्याशियों को ले के पत्ते छिपाए हुए हैं लेकिन Congress ने खुर्रांट गणेश गोदियाल को चुनाव की कमान सौंप के पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी लड़ाई के बीज को पानी-खाद दिया.
CM Pushkar Singh Dham:जोरदार जीत से कम कुछ मंजूर नहीं!
—————————
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 22 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी.नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है। 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 4 नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे.

——————–
बुधवार 20 नवंबर 2024 को मतदान एवं शनिवार 23 नवंबर 2024 को मतगणना की जाएगी। संपूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है. ये 25 नवंबर 2024 तक प्रभावी रहेगी। 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 7 बूथों पर मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को मतदान से एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।
ACEO विजय जोगदंड
—————-
विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है. 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम 3 शिफ्ट में निगरानी रखेंगी। 8 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है. दो वीडियो टीम निरंतर क्षेत्र में मॉनिटरिंग करेंगी। विधानसभा क्षेत्र में 90540 मतदाता (44765 पुरुष एवं 45775 महिला) हैं.85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 641 है। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2949 है। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, केएस नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास उपस्थित रहे। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव PM मोदी और CM पुष्कर के लिए बेहद अहम होने के चलते दोनों दलों और Media की निगाहों में प्रमुख रूप से रहेंगे.मोदी-पुष्कर की कोशिश चुनावी जंग को अधिक से अधिक वोटों और प्रभावशाली अंदाज में जीत के अपना डंका बजाने की रहेगी.
रुद्रप्रयाग उप चुनाव के हालात कतई पक्ष में न होने के चलते BJP ने उस सीट की शिकस्त को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन केदारनाथ में ऐसा नहीं है.यहाँ जीत से कम मोदी-पुष्कर-BJP बर्दाश्त नहीं कर सकती.Congress ने Bye-Election जीतने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में 4 सदस्यीय पर्यवेक्षक समिति का गठन कर दिया.इसमें 3 MLAs भुवन कापड़ी-वीरेंद्र जाती-लखपत बुटोला को शामिल किया गया है.ख़ास पहलू ये है कि गोदियाल की PCC अध्यक्ष करण माहरा के साथ किस किस्म का रिश्ता है, सभी जानते हैं.
BJP को चुनाव में पटखनी देने की पूरी कोशिश करने के साथ ही दोनों ये भी ख्याल जरूर रखेंगे कि सामने वाला उनसे आगे न निकल जाए.इसका फायदा BJP उठा सकती है.फिलहाल दोनों राष्ट्रीय दलों के लिए केदारनाथ सीट की जंग भीषण और लोगों के लिए बेहद दिलचस्प रहनी तय है.उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही BJP-Congress के प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा.