
Chetan Gurung
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने सितारा प्रचारक का जलवा दिखाने के साथ ही वहां के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने एक किस्म से उत्तराखंड में 3 साल पहले पार्टी को मिली फतह वाला बेंच मार्क रख दिया.खास पहलू ये रहा कि पुष्कर की जनसभा और रोड शो में पार्टी के कई अग्रिम पांत के नेताओं से अधिक जोश लोगों में दिखा.
CM Pushkar Singh Dhami in Vallabhgarh during Road Show for BJP Candidate Moolchand Sharma
———————————
पुष्कर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वल्लभगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा के समर्थन में भव्य रोड शो किया। उनका वल्लभगढ़ के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार इस्तकबाल किया। उनको फूल माला पहनाने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया.पार्टी के पास तमाम बड़े और मंझोले नेता होने के बावजूद आला कमान ने पुष्कर का इस्तेमाल भरपूर किया.जिन सीटों पर उसको ख़तरा महसूस हुआ वहां PSD को झोंक दिया.
जिन कठिन हालात में BJP और नायब आज हरियाणा में हैं, कमोबेश वही हालात उत्तराखंड में तब थी, जब पुष्कर को त्रिवेन्द्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था.तब न हालात और न उत्तराखंड का सियासी इतिहास BJP के हक़ में था.पुष्कर ने मोदी-शाह की Leadership को शानदार ढंग से भुनाया.BJP को और अधिक सीटों के साथ सरकार में ले आए.इसके लिए भले उनको अपना चुनाव (खटीमा) कुर्बान करना पड़ा.मोदी-शाह ने उनको बेहिचक और बिना एक पल भी सोचने में लगाए फिर CM की कुर्सी सौंपी तो उसकी वजह यही थी.
पुष्कर की सियासी काबिलियत और चुनाव जीतने के हुनर को हालिया लोकसभा चुनाव में भी देखा गया.उन्होंने मोदी-शाह के साए में ऐसी गोटियाँ बिठाई कि राज्य की पाँचों लोकसभा सीट BJP की झोली में शानदार ढंग से आ गिरी.कम से कम 3 सीटों को ले के सियासी पंडित तब आशंका जता रहे थे.उनको अपने विश्लेषण पर शर्मिंदा होना पड़ा.आला कमान को मालूम है कि इस बार हरियाणा की जंग बेहद कठिन है.इसको फतह करने के लिए ही PSD को वहां लगातार झोंके रखा.
पुष्कर ने आज रोड शो के साथ ही जनसभा में वल्लभगढ़ के लोगों से उम्मीद जताई कि वे विकास का साथ देंगे.केंद्र और राज्य में Double Engine सरकार की मौजूदगी का फायदा लेंगे.मुख्यमंत्री नायब के लिए भी पुष्कर ने रोड शो-जनसभा कर वोट मांगे.सैनी भी मनोहरलाल खट्टर को चुनाव से कुछ महीने पहले हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं.पार्टी आला कमान उनसे पुष्कर की तरह करिश्मा कर दिखाने की उम्मीद लगा सकती है.