उत्तराखंडक्राइमदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big Story::हरिद्वार Jewellery Shop डकैती पर खफा CM पुष्कर Law and Order को ले के हुए सख्त:SP (City) की अध्यक्षता में जांच समिति गठित होगी:CS-Home Secretary संग मंथन:आला पुलिस अफसरों को सख्त फरमान:बड़े जुर्म पर कप्तान फ़ौरन DGP को भी करेंगे Report

बाहरी अपराधियों को शरणगाह नहीं बनने देने की हिदायत:Media संग रिश्ते-समन्वय बेहतर करने पर दिया बल:मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को उत्तराखंड का नागरिक बनाने पर भी ध्यान देने की हिदायत

Chetan Gurung

हरिद्वार में दिन दहाड़े रानीपुर मोड़ में Jewellery Shop में करोड़ों रूपये की डकैती के बाद कानून और व्यवस्था को ले के CM पुष्कर सिंह धामी ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए आज CS-Home Secretary और पुलिस के आला अफसरों की बैठक ली और तमाम फरमान सुनाए.ये भी आदेश दिया कि कोई भी बड़ा जुर्म होता है तो कप्तान फ़ौरन ही DGP को इसकी रिपोर्ट करेंगे.वह Media को सही तस्वीर बताएंगे.

कानून और व्यवस्था पर बैठक में CM पुष्कर सिंह धामी बेहद खफा और सख्त नजर आए

—————————

राष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान राजपुर रोड पर सुबह-सुबह Reliance Jewellery Shop पर करोड़ों की डकैती के बाद अब हरिद्वार में एक दम बीच बाजार दुस्साहसिक ढंग से पड़ी करोड़ों की डकैती के बाद मुख्यमंत्री न सिर्फ बेहद खफा हैं बल्कि कानून-व्यवस्था पर वह बेहद गंभीर भी हो गए हैं.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर शासन के उच्चाधिकारियों एवं VC के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, DIG-IG Range, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था की तगड़ी समीक्षा की।

CM ने सोने-चांदी-हीरों की शॉप पर पड़ रही डकैती सहित अन्य अपराधों पर सख्त नाराजगी जताते हुए इन अपराधों पर तत्काल रोक लगाने के लिए सब कुछ झोंक देने के निर्देश दिए.अफसरों में समन्वय बनाने, Information-Intelligence sharing,ख़ुफ़िया महकमे को अधिक सक्रिय करने-रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अफसरों को मीडिया से निरन्तर समन्वय बनाए रखने के लिए भी कहा।

PSD ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय करने पर जोर दिया.उन्होंने फ़िक्र जताई कि धर्मांतरण, लव जिहाद पर कानून के बावजूद इससे जुड़ी घटनाओं-जुर्म पर रोक न लगना चिन्ता का विषय है. प्रदेश में अपराध कहां बढ़ रहे हैं और क्यों बढ़ रहे हैं, इस पर भी गौर करने के लिए कहा.डेमोग्राफिक बदलाव की समस्या के समाधान के लिए भी संबंधित सभी एजेंसियों के मध्य समन्वय पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड बाहरी प्रदेशों के अपराधियों की शरणगाह न बनें इसके लिए Border Area में निरन्तर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाए। अपराधियों के मन में पुलिस का भय तथा पुलिस में लोगों का यकीन बढ़े,इस पर ध्यान दिया जाए. किरायेदारों तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर ध्यान दें. मदरसों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे बच्चे उत्तराखंड के नागरिक कैसे बनाये जा रहे हैं, इस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

CM ने हरिद्वार में हुए ज्वैलरी दुकान डकैती की जांच के लिए SP (City) की अध्यक्षता में समिति गठित करने और जिम्मेदारी तय कर उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तराखण्ड को साल-2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भी प्रयास करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की भी जरूरत जताई। PSD ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा अधीनस्थों के साथ अधिकारियों को बर्ताव सरल रखने व क्षेत्रवाद की भावना से दूर रहने पर भी बल दिया।

साइबर क्राईम पर प्रभावी रोकथाम के लिए जन जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने जारी किए. बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, प्रमुख सचिव RK सुधांशू, सचिव (गृह) शैलेश बगोली, Commissioner विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, ADGP (L and O) अजय प्रकाश अंशुमन, IGP (गढ़वाल) KS नगन्याल बैठक में CM के साथ थे.

साथ ही विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव (IPS) निवेदिता कुकरेती, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से DGP अभिनव कुमार,आयुक्त (कुमायूं) दीपक रावत व सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button