उत्तराखंडक्राइमराष्ट्रीय

Big Breaking::`ज्वाला’ बने पुष्कर:CM का फरमान मिलते ही शराब के ठेकों पर छापेमारी का जलजला!100 से ज्यादा जगह प्रशासन-Excise की दनादन Joint Raid:हंगामा-खलबली!ऋषिकेश में शराब माफिया की दबंगई काण्ड के बाद Police SoG (Rural) भंग

Stock Register दुरुस्त नहीं पाया गया या Over Rating साबित हुई तो सीधे सीज होंगी दुकानें

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी-बचेगा नहीं माफिया-कानून से खिलवाड़ करने वाला

————————

कानून-व्यवस्था-अवैध शराब-तस्करी पर CM पुष्कर सिंह धामी के `ज्वाला’ में तब्दील होते ही राज्य के सभी ठेकों पर शामत आ गई और आफत की बारिश हो गई.प्रशासन-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें दनादन तूफानी रफ़्तार से मंगलवार को 100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर धावा बोल चुकी हैं. छापेमारी से ठेका संचालकों में हड़कंप और जबर्दस्त खलबली मच गई है.ऋषिकेश में शराब माफिया की दबंगई के बाद पुलिस महकमे ने भी अपने औजार पैने कर आरोपी सुनील गंजा को सलाखों के पीछे भेजा फिर आज अपने SoG (Rural) को भी भंग कर अलविदा कह दिया.देहरादून में अब एक ही SoG काम करेगी.मुख्यमंत्री ने कल आला नौकरशाहों और पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैठक में कानून-व्यवस्था पर बेहद रोष जताने के साथ ही तल्ख़ तेवर दिखा के उदार-ढीली कार्य शैली न चलने देने के रुख की साफ़ झलक दिखाई थी.

इस बैठक में CM कुछ पुलिस कप्तानों के साथ ही शासन में अहम कुर्सियों को संभाले बड़े नौकरशाहों पर भी बरसे थे.उन्होंने साफ़ कहा कि कानून-व्यवस्था और शराब तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.आज दिन की शुरुआत हुई तो सबसे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने ऋषिकेश काण्ड के मद्देनजर Special Operation Group को भंग कर दिया.ये भी साफ़ कर दिया कि एक ही SoG देहरादून में काम करेगी.इसके बाद शराब कारोबारियों की शामत आ गई.ठेकों पर प्रशासन और आबकारी महकमे के अफसर-कर्मचारियों ने अचानक धावा मार के उनके स्टॉक रजिस्टर कब्जा लिया और स्टॉक की जांच शुरू कर दी.ग्राहकों से पूछा कि उनसे प्रिंट से अधिक  पैसा तो नहीं लिया जा रहा.खुद मुख्यमंत्री को अनेक दुकानों में Over Rating की शिकायत मिल रही थी.

ऋषिकेश में जानलेवा हमले का आरोपी कथित शराब तस्कर सुनील गंजा (पुलिस हिरासत में) ने पुलिस और आबकारी महकमे के साथ ही सरकार को भी सख्त कर दिया .

———————————-

सुबह से पिथौरागढ़,अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल छापेमारी का दौर चल रहा है.Commissioner (Excise) प्रशांत आर्य के मुताबिक CM की सख्त हिदायत है कि तय से अधिक दाम वसूलने की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक तथा बिक्री रजिस्ट्रर दूरुस्त नहीं मिलता है तो दुकान को सीज कर दिया जाए। शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था और शराब तस्करी के मामले में कोई कोताही के हक़ में नहीं हैं.उनके कड़क अंदाज से शराब तस्करों में खौफ और पुलिस में खलबली का आलम है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button