उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

DGP met Union Home Secretary:दोनों ने शिष्टाचार मुलाकात में कानून-व्यवस्था व सुरक्षा-पुलिस सुधार पर किया मंथन

Chetan Gurung

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उनको राज्य की कानून व्यवस्था, सुरक्षा परिदृश्य, महिला सुरक्षा, और पुलिस सुधारों पर रिपोर्ट देने के साथ ही इन पर मंथन किया.

अभिनव ने भारतीय न्याय संहिता के क्रियान्वन संबंधी चुनौतियों-महिलाओं की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ ही इसके लिए केंद्र से जरूरी सहयोग पर चर्चा की। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए विशेष अभियान और योजनाओं की रूपरेखा पर भी बात हुई।

उन्होंने राज्य पुलिस में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों,केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग,बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों और इस दिशा में आवश्यक संसाधनों की जरूरत पर चर्चा की गई। बातचीत में उत्तराखंड पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

केंद्रीय गृह सचिव ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था, विशेष रूप से महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। DGP ने उनको उत्तराखंड आने और राज्य के अधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिए न्यौता दिया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button