
Chetan Gurung
Kestrel aviation का Commercial Helicopter आज टो कर के गौचर लाए जाने के दौरान आसमान से केदार घाटी में गिर के चकनाचूर हो गया.इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.24 मई को केदारनाथ में Landing के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आने के चलते हेलिकॉप्टर हादसे से बाल-बाल बचा था.
आसमान में MI-17 से छूट के गिरता Kestrel aviation का हेली
——————————–
ये हैरतनाक संयोग है कि यही हेलिकॉप्टर तब सुर्ख़ियों में आया था जब वह तकनीकी खराबी के चलते ऐन Landing ठीक से नहीं कर पाया था और केदारनाथ हेलीपैड से सटी छोटी सी खाई में लड़खड़ा के जैसे-तैसे उतर पाया था.हालाँकि किसी को कोई चोट नहीं आई थी.कई दिनों के बाद उसको ठीक करने के लिए आज सुबह सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर इस हेलिकॉप्टर को हैंग कर के गौचर की उड़ान पर था.वहां उसको हवाई पट्टी तक ले जाया जाना था.
गिरे हेली का कचूमर निकल गया
————————
आसमान में अचानक MI-17 हवा और केस्ट्रेल के हेली के अधिक हिलने-डुलने से खुद भी संकट में फंसता दिखने लगा था.इसका Video भी Viral है.खतरे को भांपते हुए पायलट ने सूझ-बूझ का सहारा लिया.उसने पहाड़ों के बीच खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में खुद ही गिरा डाला.
CEO C रविशंकर ने www.chetangurung.in से कहा कि ये हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ. वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। व्यावसायिक हेली को थारू कैंप के नजदीक ड्रॉप किया गया।
हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।