
ChetanGurung
उधमसिंह नगर के DM उदयराज सिंह को आज Retirement के दिन ही 3 महीने का Extension मिल गया.CM पुष्कर सिंह धामी ने आखिरी पलों में उनको फिलहाल सेवा में बहाने रखने की File पर दस्तखत कर दिए.CS राधा रतूड़ी और सचिव रहने के दौरान सुशील कुमार शर्मा को भी मुख्यमंत्री ने सेवा विस्तार दिया था.
CM Pushkar Singh Dhami (Left) with Minister Subodh Uniyal
—————————-
राधा को उनकी वरिष्ठता और प्रतिष्ठा तथा सुशील और उदयराज को उनकी मुख्यमंत्री के Good Books में रहने के चलते प्रसाद मिला था.सुशील को Commissioner के तौर पर ही सेवा विस्तार मिला था.राधा को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार सितम्बर के अंत में ख़त्म होगा.सुशील को हाल ही में सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की मलाईदार कुर्सी से नवाजा है.
उदयराज भी उन भाग्यशाली नौकरशाहों में शुमार होते हैं जो न सिर्फ कई Direct IAS (RR) को पछाड़ के कम सेवा रहने के बावजूद उधम सिंह नगर के DM बने बल्कि निर्धारित आयु सीमा के बाद भी इसी कुर्सी पर हैं.उदयराज UP के PCS अफसर थे.वह उत्तराखंड Cadre आवंटन के खिलाफ थे.6 साल पहले वह UP से PCS अफसर के तौर पर आए थे.फिर 2 साल पहले ही उनका IAS Cadre में चयन हुआ.उनको साल-2014 की Vacancy पर IAS बनाया गया था.
दिलचस्प पहलू उदयराज को ले के ये है कि आज दोपहर तक कार्मिक महकमा उनके सेवा विस्तार को ले के आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने के लिए सक्षम नहीं था.मुख्यमंत्री चम्पावत और खटीमा निकले हुए हैं.दोपहर अचानक सेवा विस्तार का फैसला हुआ.ये साफ़ हो गया कि अपने विश्वासपात्रों और करीबी नौकरशाहों पर CM पुष्कर बेहद मेहरबान रहते हैं.
CS राधा रतूड़ी और DGP अभिनव कुमार के अलावा भी तमाम मिसालें हैं.IAS अफसरों में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु-सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम-विनय शंकर पांडे-शैलेश बगौली-R राजेश कुमार-बृजेश संत शासन स्तर पर और सोनिका (देहरादून)-धिराज गर्ब्याल (हरिद्वार) को बतौर DM लगातार मिली अहम Postings इसकी मिसाल है.
IPS अफसरों में SSP के तौर पर देखा जाए तो मंजुनाथ TC (उधमसिंह नगर), अजेय सिंह (देहरादून)-प्रमेन्द्र डोभाल (हरिद्वार)-प्रहलाद मीणा (नैनीताल) को अहम और लम्बी Postings दी गई.कई Senior Direct IPS अफसर छलनी छान रहे.अजेय-प्रमेन्द्र बैच के हिसाब से जूनियर होने के साथ ही PPS से IPS बने हैं.
सुधांशु-अभिनव को भी मुख्यमंत्री के शुरूआती सियासी दिनों से करीबियों में शुमार किया जाता है.बैच में ऊपर दो IPS अफसरों को Ignore कर के CM ने अभिनव को पुलिस महकमे की कमान सौंप के दिखाया कि वह साथ देने वाले पुराने लोगों को भुलाते नहीं हैं.