उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीति

CM पुष्कर ने देखा देवीधुरा के बग्वाल मेले में पाषाण युद्ध:बोले,`लोक संस्कृति-आस्था-परम्पराओं की अहमियत-पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाना होगा’

4 खाम,7 थोक के बीच फलों-फूलों से 11 मिनट तक चला संघर्ष

Chetan Gurung

रक्षा बंधन पर और गैरसैण विधानसभा सत्र से ऐन पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में देवीधुरा बग्वाल मेले में पहुँच के पारंपरिक पाषाण युद्ध को देखा.फल-फूलों से छिड़ी जंग 11 मिनट तक चली.मुख्यमंत्री ने मेले को परंपरा-आस्था और लोक संस्कृति की गहरी मिसाल करार देते हुए इनको पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने और संरक्षित-प्रोत्साहित करने पर बल दिया.

मां वाराही धाम में हर साल लगने वाले बग्वाल मेले में मुख्यमंत्री ने वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई तथा राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। मां वाराही धाम में 4 खाम 7 थोक के बीच फलों-फूलों से खेले गए विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध को देखा।

उन्होंने घोषणा की कि रीठा में रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य एवं वैकल्पिक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा. मानसखण्ड कॉरीडोर के अन्तर्गत वाराही मंदिर के छूटे हुए अवस्थापना कार्य शामिल किए जाएंगे. विभिन्न विभागों के स्टॉलो का अवलोकन भी किया।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पौराणिक स्थलों का भी संवर्धन कर रही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। देवीधुरा भी इस मिशन का महत्वपूर्ण भाग है। मानसखंड में मंदिरो को भी रोपवे से जोड़ने का कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि माँ पूर्णागिरि धाम को रोप-वे से जोड़ा जा रहा है। मानसखंड यात्रा के तहत विशेष ट्रेन भी चलवाई जा रही हैं। चंपावत मुख्यालय में ARTO का उप कार्यालय खोला गया है। लोक कलाकार गिरीश बरगली के Video “जय मां वाराही” को लांच भी किया। महिलाओं और छोटी बच्चियों ने पुष्कर को राखी भी बांधी.

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, उपाध्यक्ष (सेतु) राजशेखर जोशी, बाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button