उत्तराखंडस्वास्थ्य

नई पहल::चिकित्सा-स्वास्थ्य सचिव ने Doctors-नर्सों से बंधवाई राखी:अस्पतालों में महिला सुरक्षा के लिए SoP बनाने का वादा:गृह सचिव-DGP को पुलिस चौकी स्थापित करने को लिखेंगे पत्र

दून अस्पताल पहुँच रक्षा बंधन मना चौंकाया डॉ RR ने

Chetan Gurung

चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव डा.R राजेश कुमार ने रक्षा बंधन के दिन अचानक दून अस्पताल पहुँच के Doctors-नर्सों-महिला स्टाफ से राखी बंधवाई और वादा किया कि अस्पतालों में महिला सुरक्षा पर सख्ती की जाएगी.इसके लिए SoP बनाने के साथ ही गृह सचिव और DGP को इस बाबत पत्र लिखेंगे.

 

दून अस्पताल में डॉक्टर-नर्सों-स्टाफ ने राखी बांध के स्वास्थ्य सचिव डॉ R राजेश की कलाई भर दी.

———————————-

 

उन्होंने कहा कि डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देशों पर सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों के लिए सुरक्षा गाइडलाइन में आवश्यक बदलाव किया जाएगा। जल्द नई SoP सामने होगी.

डा. आर राजेश सुबह रक्षाबंधन के मौके पर दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रेजीडेंट डाक्टर, नर्सों और महिला कर्मचारियों ने उनको राखियां बांधी। सचिव ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने की कवायद भी की जाएगी। इसके लिए शासन और DGP को औपचारिक चिट्ठी भेजी जाएगी.चौकी में महिला कार्मिकों की भी नियुक्ति विशेष रूप से करने के लिए कहा जाएगा.

महिला डाक्टरों, नर्स और महिला कर्मचारियों ने उनसे अस्पताल में रात्रि पाली में कार्य के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। महिला कार्मिको का कहना है कि अस्पताल में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की 24 घंटे तैनाती की जाए. कोलकत्ता की डाक्टर बेटी की निर्मम हत्या पर डॉक्टर और नर्सों ने इस मुद्दे को सुरक्षा के मद्देनजर भी उठाया.

चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने कहा कि आज उनके कॉलेज का महिला स्टाफ खुश है.उनको महसूस हुआ है कि रक्षाबंधन पर उन्हें उनके भाई स्वास्थ्य सचिव की तरफ से सुरक्षा का आश्वासन मिला है।

इस दौरान डॉ आशुतोष सयाना, डॉक्टर गीता जैन, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर धनंजय डोभाल, डॉक्टर एमके पंत, डॉ अनिल जोशी, डॉ नितिन, डॉक्टर शिव, डॉ अंकुर पांडे, डॉ योगेश्वरी, दून मेडिकल कॉलेज के पीआरओ महेंद्र भंडारी,विनोद नैनवाल, प्रमोद मिश्रा, नवीन खंडूरी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button