
ChetanGurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने आवास पर Paris ओलिम्पिक में पदक से बाल-बाल चूके लेकिन शानदार प्रदर्शन से दुनिया का दिल लूटने वाले बैडमिन्टन के Top खिलाड़ियों में शुमार लक्ष्य से मुलाकात की और उनका हौसला जम के बढ़ाने के साथ ही आश्वस्त किया कि सरकार उनको हर मुमकिन मदद देगी.लक्ष्य के परिवार ने मुख्यमंत्री के परिवार से मुलाकात की.
पहले SF में शानदार खेल दिखाने के बावजूद फाइनल में पहुँचने से फिर कांस्य पदक मैच में भी जीतते-जीतते रह गए युवा लक्ष्य ने भले पदक नहीं जीता लेकिन पूरा देश उनके खेल और प्रदर्शन का मुरीद हो गया.लक्ष्य पहले भारतीय पुरुष बैडमिन्टन खिलाड़ी बने, जो ओलिम्पिक के अंतिम-4 तक जा पहुँचने में सफल रहे.
वह अपने पिता DK सेन और माँ निर्मला के साथ आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले.CM ने उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ की और भविष्य में अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर पेरिस की निराशा को दूर करने की शुभ कामनाएँ दी.उन्होंने कहा कि सरकार और लोग उनके साथ है.दृढ़ इच्छा शक्ति से किया गया कार्य सफल अवश्य होता है.
लक्ष्य और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी से भी मुलाकात कर उनकी शुभकामनाएँ हासिल कीं.उत्तराखंड बैडमिन्टन संघ ने रात को Tussat Centre में लक्ष्य का सम्मान किया.उनका अभिनन्दन किया.