उत्तराखंडदेश

शुक्रवार को स्कूल-आंगनवाड़ियों में फिर छुट्टी!बहुत भारी बारिश-बिजली कड़केगी!

www.chetangurung.com

DM सोनिका ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक (26 जुलाई) बेहद भारी बारिश के साथ आकाश में बिजली कड़कने की आशंका को देखते हुए देहरादून के 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल (सरकारी-गैर सरकारी) और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए.District Magistrate और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष की तरफ से City Magistrate प्रत्युष सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए.

आदेश के मुताबिक देहरादून में मध्यम से भारी बारिश के चलते कई संवेदनशील जगह पर भू-स्खलन के खतरे हैं.इसके चलते नुक्सान को थामने और कम करने के लिए स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित की गई.मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को ताकीद की गई है कि वे छुट्टी के आदेश का सख्ती से पालन कराएं.मंगलवार को भी भारी बारिश के चलते DM ने छुट्टी की घोषणा की थी लेकिन उस दिन या तो धूप निकली या फिर बरसात की बूँद तक नहीं गिरी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button