
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी के साथ लगातार कंधे से कन्धा मिला के हर बड़े और अहम मोरचे पर नजर आने वाले उनके मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज दिल्ली में PM नरेन्द्र मोदी को केदारनाथ धाम की Replica प्रदान करने के साथ ही अपने मंत्रालयों से मुताल्लिक अहम Progress Report दी.छात्राओं को विवि के नैक Accreditation और Student Union-परिषदों में 50 फ़ीसदी आरक्षण देने की बात भी उठाई.
डॉ धन सिंह के पास शिक्षा-उच्च शिक्षा-सहकारिता-चिकित्सा-स्वास्थ्य सरीखे प्रमुख मंत्रालय हैं.वह उन मंत्रियों और BJP के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं, जिनको हर वक्त मुख्यमंत्री के करीब और उनके बड़े आयोजनों में खास तौर पर पूरी तवज्जो के साथ देखा जा सकता है.CM पुष्कर भी उनको हर ऐसी जगह अपने साथ रखने की कोशिश करते हैं, जो सियासी-सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक तौर पर अहमियत रखते हैं.
पुष्कर के बाद अगर PM और HM अमित शाह किसी को उत्तराखंड के चेहरों में कुछ तरजीह देना पसंद करते हैं तो वह धन सिंह ही हैं.उनकी प्रधानमंत्री संग मुलाकात महज शिष्टाचार के नाते कहा जा रहा है.मोदी और शाह जब उत्तराखंड आते हैं तो धन सिंह ही मंत्रियों में अकेले ऐसे शख्स होते हैं, जो उनके आसपास नजर आते हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर के आलावा दोनों किसी और को आम तौर पर करीब आने नहीं देते हैं या फिर नजदीकी दिखाने नहीं देते हैं.
सियासी तौर पर ये भी समझने की दरकार है कि मोदी-शाह को वे चेहरे कतई पसंद नहीं आते हैं, जो Negativity और राजनीतिक अस्थिरता को उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं.धन सिंह इसको बाखूबी समझते हैं.उनको ले के ये माना जाता है कि वह बेहद परिपक्व हैं.सियासी तौर पर वह ऐसा कोई कदम उठाने या फिर सोचने से भी बचने की कोशिश करते हैं, जिससे किसी किस्म की अफवाह या फिर सोच को बढ़ावा मिल सकता है.
इसके चलते हैं उन पर मुख्यमंत्री काफी हद तक यकीन करते हैं.तमाम बड़े मंत्रालय उनको देने की वजह भी उन पर अतिरिक्त भरोसा ही समझा जाता है.डॉ धन सिंह ने कहा कि शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों और प्रगति की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी.सम्भावना जतलाई जा रही है कि CM पुष्कर के साथ ही डॉ धन सिंह को केदारनाथ Assembly By-Election को सहयोगी के तौर पर हर हाल में फतह करने का जिम्मा सौंपा जा सकता है.अन्य चेहरों को उनकी मदद के लिए लगाया जा सकता है.