
Chetan Gurung
देश के Business Capital और स्वप्न नगरी मुंबई में तमाम सीटों पर आज CM पुष्कर सिंह धामी ने बतौर Star प्रचारक BJP के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट और समर्थन माँगा.अप्रवासी उत्तराखंडियों से वादा लिया कि वे देश के विकास और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने के लिए वोट करेंगे.
आज मुंबई (महाराष्ट्र) में (North मुंबई) से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal के लिए जनसभा में लोगों से वोट मांगते हुए पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi को तीसरी बार देश की कमान सौंपने के लिए इससे अधिक जरूरी कुछ नहीं है.लोकसभा चुनाव में “अबकी बार 400 पार” के संकल्प को साकार करने में मुंबई के लोगों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
मुंबई (North East) से भाजपा प्रत्याशी मिहिर चन्द्रकांत कोटेचा की Public Meeting में CM पुष्कर ने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। उनको फिर PM बना के अब देश को विश्वशक्ति के तौर पर स्थापित करना है.
—————-
मुंबई (North Central) से प्रत्याशी उज्ज्वल निकम की जनसभा में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन केवल भ्रष्टाचारियों का एक दल है। यह लोग एकजुट इसलिए है क्यों कि ये परिवारवाद और तुष्टिकरण की विचारधारा को बढ़ावा दे सकें। देश की जनता इनकी सच्चाई से भली-भांति परिचित हो चुकी है.वह इन चुनावों में मुंह तोड़ जवाब देगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने प्रत्याशियों के लिए आज ही अन्य स्थानों पर भी देर रात तक वोट मांगे और केंद्र सरकार की नीति और मोदी के नाम पर फिर से BJP को केंद्र की सत्ता सौंपने की अपील की.उत्तराखंड के मुंबई में रह रहे लोगों ने उनका स्वागत किया.
उनसे भी PSD ने फिर BJP-मोदी पर यकीन कर देश को अधिक शक्तिशाली बनाने की अपील की.पुष्कर कल भी मुंबई में अन्य पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के साथ ही जनसभाएं करेंगे.