
Chetan Gurung
उत्तराखंड के Secretary (Home) दिलीप जावलकर ने आज केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं और प्रबंधन का मौके पर जायजा लिया.DM सौरभ गहरवार और SP विशाखा भडाने को हिदायत दी कि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.संवेदनशील-स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ बेहतर तालमेल रखा जाए.
DIlip Jawalkar (Secretary-Home)
जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक में सचिव (गृह) ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. दर्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए. यात्रियों की भारी संख्या और जाम को थामने के मद्देनजर सोनप्रयाग एवं गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए.
सचिव दिलीप ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अगले एक से दो सप्ताह में तथा सप्ताह के अंतिम दिनों में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत वृद्धि होती है। करीब 70-75 प्रतिशत यात्रा शुरूआती डेढ़ महीने में पूरी हो जाती है। इस के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर पर अधिक तैयारियों की आवश्यकता होती है। विपरीत मौसम में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था को काफी बेहतर किया गया है.केदारनाथ की यात्रा पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होंने CCTV Control Room का जायजा भी लिया.जिलाधिकारी सौरभ ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के लिए सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक 7 सेक्टर बनाए गए हैं. गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को 7 सेक्टर में बांटा गया है.सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग के साथ ही 7 नई पार्किंग तैयार की गई हैं। यात्रा मार्ग में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। तीर्थ यात्रियों को जमा से बचाने के लिए हरिद्वार एवं ऋषिकेश में ही यातायात व्यवस्था पर काम करने की जरूरत भी उन्होंने जताई.
SP विशाखा अशोक ने बताया कि जनपद में 5 थाने हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ट्रैक रूट पर 16 CCTV कैमरे लगाए गए हैं. जिले में 65 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे।