उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

Big Breaking::4 धाम यात्रा!CM पुष्कर का मुंबई से आया फरमान:फ़ौरन Special Duty पर लगाए गए 3 सचिव:डॉ RR-डॉ RS-पांडे को सौंपी गई जिम्मेदारी:मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं-पर्यटकों की हिफाजत-सलीकेदार-व्यवस्थित यात्रा का वादा

Sunday के बावजूद शासन-आला पुलिस अफसर दिन भर रहे Busy:GRP को यात्रियों-श्रद्धालुओं की मदद का जिम्मा

Chetan Gurung

दुनिया का ध्यान खींचने वाली विख्यात 4 धाम यात्रा में लोगों की हिफाजत के साथ ही उनको किसी किस्म की परेशानी न होने देने का वादा करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने BJP के लिए मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान ही आज CS राधा रतूड़ी को व्यवस्थाओं को शानदार रखने के लिए सचिव स्तर के 3 आला नौकरशाहों को Duty पर लगाने के निर्देश दिए.इस पर हाथों-हाथ अमल भी हो गया.Sunday के बावजूद इसके बाद शासन-Districts और पुलिस महकमे के छोटे-बड़े अफसर दिन भर फुरसत से महरूम रहे.

CS Radha Raturi

DGP Abhinav Kumar

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की हिदायत पर चार धाम क्षेत्र में आने वाले तीनों जिलों में सचिव स्तर के 3 अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। पुष्कर ने रविवार को ही राधा से चार धाम यात्रा बंदोबस्तों पर लंबी और विस्तृत बातचीत कर सचिवों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.

जिन आला नौकरशाहों को जिम्मा सौंपा गया,उनमें  सचिव डॉ. R राजेश कुमार (रुद्रप्रयाग), SN पांडे (चमोली) और डॉ रंजीत कुमार सिन्हा (उत्तरकाशी) शामिल हैं. तीनों अफ़सर संबंधित जिलाधिकारी से फीडबैक लेकर शासन स्तर पर सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा संपन्न कराने का फर्ज निभाएँगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा सरकार की प्राथमिकता है।

CM के पास BJP के Star प्रचारक के तौर पर देश के तमाम राज्यों में दौरा कर सुबह-दिन-शाम-देर रात तक जनसभाएं करने-प्रत्याशी के नामांकन में मौजूद रहने-Road Show का अहम जिम्मा है.सरकार के प्रचार के चलते इस बार 4 धाम यात्रा को ले के श्रद्धालुओं का महासागर-रेला उमड़ा हुआ है.3 दिनों में ही सिर्फ 3 धामों में 1.31 लाख दर्शनार्थी पहुँच चुके हैं.

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर पुष्कर सरकार ने पुलिस और प्रशासन को एकदम चौकस कर दिया है.ये भी अंदाज लगा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं कि छुट्टियों का मौसम आते ही उत्तराखंड और धामों के दर्शन के लिए आने वालों की फ़ौज आ धमकेगी.इसको देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं को शीर्ष पर ले जाने और उस पर अमल के निर्देश दिए हैं.खुद भी जहाँ प्रचार के लिए जा रहे, वहीँ से VC-फोन पर CS-DGP-HS-CMO के अफसरों से हाल खबर ले रहे.उनको जरूरी फरमान सुना रहे.

DGP अभिनव कुमार ने कहा कि GRP के चारों थानों (देहरादून, हरिद्वार, लक्सर एवं काठगोदाम) में पर्यटन पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। यात्रियों/श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के मार्गो की जानकारी एवं मार्गों में पड़ने वाले होटल, धर्मशाला, मन्दिर, अस्पताल, बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, आपातकालीन सहायता नम्बर की जानकारी देने की मदद वे करेंगे.

बस-ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल की चोरी, जहर खुरानी, मानव तस्करी को रोकने तथा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू में भी किया जाएगा.CCTV कैमरों और Dog स्क्वाड का सहारा लेने के भी निर्देश पुलिस महानिदेशक ने दिए.

 

 

GRP की DIG P रेणुका देवी को हिदायत दी गई कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर अतिरिक्त ट्रेन चलाने एवं टिकट काउण्टर स्थापित कराए जाएं। ट्रेनों की छतों,प्रवेश द्वार, इंजन वाले भाग पर यात्रा न करने देने और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने के भी निर्देश CM के आदेश पर DGP ने दिए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button