
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार अवाम के भरोसे पर खरा उतरने के लिए जी-जान लगा रही है.बतौर मुख्यमंत्री अपनी दूसरी पारी के 2 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में ये पहला अवसर था जब किसी भी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार बनी.उनको ख़ास ख़ुशी इसलिए है कि ये कारनामा उनकी अगुवाई में PM नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में हुआ.
लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के चलते कोई आयोजन या बड़ा ऐलान पुष्कर सरकार-2.O की दूसरी सालगिरह पर नहीं किया गया लेकिन BJP के चुनाव मीडिया सेंटर में CM पत्रकारों से मुखातिब हुए.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई ने उत्तराखण्ड राज्य बनाया.PM मोदी इसे संवारने का कार्य कर रहे हैं। उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है।
PSD ने मोदी को दुनिया के शक्तिशाली और सर्वमान्य नेता करार देते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत को G-20 की अध्यक्षता मिली। उत्तराखण्ड को भी G-20 की 3 बैठकें करने का श्रेय मिला.श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, श्री बदरीनाथ धाम के पुनर्विकास की योजना उनके Vision, नेतृत्व एवं संकल्प की सर्वश्रेष्ठ मिसाल हैं.मानसखंड कॉरिडोर, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आकर्षक नई पर्यटन एवं फिल्म नीति बनाई गई है। इसमें स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फँसे 41 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 राज्य में भारी निवेश जुटाने में कामयाब रहा। 2.5 लाख करोड़ रूपये का लक्ष्य था.3.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश MoU किए गए। अब तक 81 हजार करोड़ रूपये से अधिक़ के करार की ग्राउण्डिंग हो चुकी है।
उन्होंने कहा,`हमने चुनावों से पहले समान नागरिक संहिता (UCC) का वायदा किया था. इसे पूरा किया.अवाम ने इस पर भरपूर आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता(संशोधन) विधेयक पारित किया। प्रदेश में अब मतांतरण पर रोक लगेगी। सरकारी नौकरियों में धांधली रोकने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया। समूह ’ग’ की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू किया गया’.
मुख्यमंत्री ने सरकार की तकरीबन सभी विकास योजनाओं और उपलब्धियों को पेश करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। स्पेशल अभियान चलाकर अधिकारियों की इस पर जबावदेही तय की गई है। दंगों में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दंगाइयों से जुर्माना वसूलने के लिए दंगारोधी कानून को मंजूरी दी गई है। हवाई कनेक्टिविटी को और बेहतर करते हुए देहरादून-पिथौरागढ़,देहरादून-अयोध्या, देहरादून-गोवा सीधी फ्लाइट शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सीधी फ्लाइट का औपचारिक आरम्भ किया जा चुका है। देहरादून से दिल्ली एवं देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। देहरादून से सीमांत क्षेत्र टनकपुर के लिए इतिहास में पहली बार ट्रेन का संचालन शुरु हो पाया है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेज़ी से काम चल रहा है।
CM ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास की खातिर सभी विधायकों से अपने अपने क्षेत्रों के विकास के लिए 10-10 प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ काम किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।